Pushpa 2 Box Office Collection: हाल ही में रिलीज़ हुई अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर फिल्म “पुष्पा 2 द रूल” ने वास्तव में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और दुनिया भर में दर्शकों का दिल जीत लिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हैं। अगर नहीं तो चलिए आपको इस लेख में बताते हैं।
और पढ़े : पुष्पा 2 ने रिलीज होते ही तोड़ा नया रिकॉर्ड, SRK की ‘जवान’ को भी पछाड़ा, जाने पहले दिन की कमाई
‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दुनियाभर में पुष्पा-2 द रूल की दहाड़ और बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) पर धमाल देखने को मिल रहा है. फिल्म की दमदार कहानी, एक्शन सीन्स और अल्लू अर्जुन का दमदार एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आई। फिल्म के गाने, खासकर “श्रीवल्ली”, ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया गया, जिससे इसका दायरा बढ़ गया वही फिल्म सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड करती रही, जिससे इसकी लोकप्रियता में और इजाफा हुआ।
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ का कहर बॉक्स ऑफिस पर लगातार जारी है। वही Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की कमाई तीसरे मंगलवार को भी खूब धाकड़ हुई है। फिल्म ने मंगलवार को 14.25 करोड़ की बम्पर कमाई की है। इस फिल्म ने केवल हिन्दी में 11.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म ने कुल मिलाकर अब तक 1089.85 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं केवल हिन्दी में फिल्म की कमाई 701.65 करोड़ हो चुकी है। ये फिल्म रोज ही नए रेकॉर्ड बना रही है। सबसे मजेदार तो ये है कि तेलुगू लैंग्वेज में बनी ये फिल्म सबसे अधिक हिन्दी में छप्पर फाड़कर कमाई कर रही है।
और पढ़े : Allu Arjun Arrest: आखिर क्यों हुए अल्लू अर्जुन गिरफ्तार? हैदराबाद पुलिस ने लिया हिरासत में
‘पुष्पा 2’ रचेगी इतिहास
बता दें, जिस रफ्तार के साथ ‘पुष्पा 2’ कमाई कर ही है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि अगले कुछ दिन के अंदर ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड चकनाचूर हो जाएगा। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म करीब 1550 करोड़ के आसपास की कमाई कर चुकी है। फिल्म ने विदेश में 19 दिनों के अंदर 1526.95 करोड़ की कमाई की। वहीं विदेशों में फिल्म की कमाई 250 करोड़ से पार हो चुकी है। वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में ये फिल्म अभी भी दो फिल्मों से पीछे चल रही है।