Boney, Anil or Sanjay, who is the richest: कपूर परिवार बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित परिवारों में से एक है, जिसने बॉलीवुड को संवारने में काफी अहम भूमिका निभाई है… कपूर खानदान ने इंडस्ट्री को कई बड़े सुपर स्टार दिए हैं. लेकिन यहाँ हम बोनी कपूर, अनिल कपूर और संजय कपूर- तीनों भाइयों की बात कर रहे हैं. इन तीनो ने ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई और अलग-अलग मुकाम हासिल किया. तो चलिए आपको इस लेख में बॉलीवुड स्टार बोनी कपूर, अनिल कपूर और संजय कपूर के बारें में बताते हैं कि कपूर भाइयों में कौन है सबसे रईस हैं.
फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर
फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर एक प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में काम करते हैं. बोनी कपूर ने कई प्रमुख फिल्मों का निर्माण किया है और वे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर माने जाते हैं. बोनी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत 1980 के दशक में की थी. वही फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने पिछले साल आई फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ से एक्टिंग डेब्यू किया. इससे पहले तक वो फिल्मी पर्दे के पीछे रहकर ही अपना जादू दिखाते आए हैं. बोनी कपूर ने ‘मिस्टर इंडिया’, ‘वो सात दिन’, ‘रूप की रानी चोरों का राजा’, ‘प्रेम’, ‘लोफर’, ‘जुदाई’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं.
बोनी कपूर की ज्यादातर फिल्मों में उनके भाई अनिल कपूर ने ही काम किया है. प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने साल 1980 में फिल्म ‘हम पांच’ से अपने करियर की शरुआत की थी. अपने 44 सालों के लंबे करियर को दौरान बोनी कपूर ने कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. इस दौरान नाम कमाने के साथ ही उन्होंने बेशुमार दौलत भी कमाई है. कमाई के मामले में उनके छोटे भाई और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर अनिल कपूर भी उन्हें जबरदस्त टक्कर देते हैं. लेकिन अगर बोनी कपूर के नेटवर्थ की बात करें तो लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक बोनी कपूर 150 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां और घड़ियां हैं. बोनी कपूर अपनी फिल्मों के साथ एड फिल्मों से भी मोटी कमाई करते हैं.
बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर
बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर अनिल कपूर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक प्रमुख अभिनेता हैं, जिन्हें बॉलीवुड के सबसे प्रभावशाली और अनुभवी कलाकारों में गिना जाता है. उन्हीने अपने करियर में कई सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया हैं. उनकी बहुमुखी एक्टिंग क्षमता, ऊर्जा, और उम्र के साथ भी उनकी फिटनेस और शानदार परफॉर्मेंस उन्हें दर्शकों के बीच हमेशा लोकप्रिय बनाए रखती है. अनिल कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1979 में आई फिल्म “हमारे तुम्हारे ” से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जिसमें वो सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे. लेकिन उन्हें पहचान 1980 के दशक के अंत में मिली. उनकी पहली बड़ी सफलता 1983 में आई फिल्म ‘वो सात दिन’ से मिली, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
इसके अलवा अनिल कपूर का फिटनेस रेजिमेन आज भी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. वह उम्र के साथ भी अपनी ताजगी, ऊर्जा और एक्टिंग की गुणवत्ता बनाए रखते हैं. उनका एक काफी फेमस डायलॉग है, “Age is just a number” जो उनके जीवन को पूरी तरह से परिभाषित करता है.वही अगर अनिल कपूर के टोटल नेटवर्थ की बात करें तो कमाई के मामले में वो भी अपने प्रोड्यूसर भाई (बोनी कपूर) से कम नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल कपूर की नेटवर्थ 134 करोड़ रुपए है.
आगे पढ़े : डिजिटल और स्वच्छ महाकुंभ 2025 की तैयारी, तकनीक का उपयोग कर सुनिश्चित की जाएगी स्वच्छता और निगरानी .
कौन है संजय कपूर ?
संजय कपूर ने भी अपने भाइयों के नक्शे कदम पर चलते हुए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, लेकिन वो अपने भाइयों जैसी सफलता हासिल नहीं कर सके. हालांकि अपने अभिनय संजय कपूर ने अपने लिए लीक से हटकर रास्ता तराशा और फिल्म डायरेक्टर बने और उन्होंने फिल्म “माई वे” और “राजा” जैसी फिल्मों को डायरेक्ट की लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली थी. संजय कपूर ने कई फिल्मों में एक्टिंग की, जिनमें कुछ फिल्मे हिट रही और कुछ फिल्मे फ्लॉप रही थी. अब अगर कमाई की बात करें, तो चलिए बताते हैं कि किसके पास कितने करोड़ की दौलत है.
संजय कपूर ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, हालांकि उनके करियर में उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उनकी मेहनत और अभिनय की सराहना की जाती है. उन्हें मुख्य रूप से अनिल कपूर के छोटे भाई और बॉलीवुड कपूर परिवार के सदस्य के रूप में भी पहचाना जाता है. संजय कपूर आज भी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. वही अगर उनके कुल प्रॉपर्टी की बात करें तो कमाई के मामले में दोनों के छोटे भाई और एक्टर संजय कपूर सबसे पीछे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर की नेटवर्थ 86 करोड़ रुपए है.