बॉलीवुड से हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन दिनों प्रियंका अपनी बुक Unfinished: A Memoir को लेकर खासा चर्चाओं में बनी हुई हैं। इस किताब में प्रियंका ने अपनी जिंदगी और संघर्षों से जुड़ी कई ऐसी बातों के बारे में बताया, जिसके बारे में फैंस जानकर हैरान हैं।
ड्रेस को लेकर चर्चाओं में प्रियंका
बुक के अलावा अब प्रियंका चोपड़ा अपनी एक ड्रेस को लेकर भी सुर्खियों में आ गई हैं। प्रियंका का ड्रेसिंग सेंस वैसे तो गजब का है। लेकिन कई बार कुछ हटके ट्राई करने की वजह से वो कुछ ऐसी अतरंगी ड्रेस पहन लेती है, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ अब भी हो रहा है।
अपनी बुक की प्रमोशन के लिए प्रियंका ने एक लाइव सेशन किया, जिसके लिए उन्होनें एक ऐसी ड्रेस पहनी, जिसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही। उनकी ये ड्रेस ग्रीन और ब्लैक रंग की है। सोशल मीडिया पर प्रियंका की अतरंगी ड्रेस वाली तस्वीर जैसे ही सामने आई, लोगों ने इसको बड़े ही मजेदार मीम्स बनाने शुरू कर दिए। किसी ने प्रियंका का सूतली बम बना दिया, तो किसी ने उन्हें पॉकेमोन और हॉट एयर बैलून तक बना दिया।
प्रियंका ने खुद शेयर किए मजेदार मीम्स
प्रियंका की ड्रेस को लेकर बन रहे मीम्स खुद एक्ट्रेस को भी काफी मजेदार लगे। प्रियंका ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर कुछ फनी मीम्स शेयर किए और साथ में लिखा- ‘बहुत फनी है…मेरा दिन बनाने के लिए शुक्रिया दोस्तों।’ देखिए प्रियंका की ड्रेस को लेकर बन रहे कुछ बेहद ही मजेदार मीम्स…
एक्ट्रेस ने बुक में किया चौंकाने वाला खुलासा
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इस किताब में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। प्रियंका ने बताया कि उनका बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर काफी मुश्किलों से भरा रहा। जब प्रियंका ने एक गाने के जरिए हॉलीवुड में डेब्यू किया था, तो उन्हें इतने नेगिटिव मैसेज मिले थे, जिससे वो टूट गई थीं।
प्रियंका ने इसके बारे में बताया कि लोगों ने उनको देश वापस लौटने समेत कई भद्दी-भद्दी बातें कहीं। किसी ने उन्हें ‘ब्राउन आतंकवादी’ कहा, तो किसी ने ये कहा कि मिडिल ईस्ट वापस जाओ और अपना बुर्का पहनो। सिर्फ यही नहीं कुछ लोगों ने तो ये तक कह दिया था अपने देश वापस जाओ और वहां अपना गैंग रेप करवाओ। इसके अलावा भी प्रियंका ने अपनी बुक अनफिनिश्ड में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई बड़े खुलासे किए।