बॉलीवुड स्टार और सांसद जया बच्चन ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. जया बच्चन ने बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘गुड्डी’ से की थी, जिसमें एक्ट्रेस के काम को काफी ज्यादा पसंद किया गया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा लेकिन क्या आप जानते है कि शादी के बाद एक्ट्रेस जया बच्चन ने क्यों छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री? अगर नहीं तो यह लेख आपके लिए ही है.
जया ने बताई सही वजह
दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से साल 1973 में शादी की थी. हालांकि, शादी के बाद जया बच्चन कम ही फिल्मों में नजर आईं और एक समय ऐसा भी आया कि वो फिल्म इंडस्ट्री से गायब सी हो गईं थीं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस जया बच्चन का एक पुराना वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ उनके पति अमिताभ बच्चन भी नजर आ रहे हैं.
वीडियो में जया इस बात का खुलासा करती नजर आ रही हैं कि क्यों उन्होंने शादी के बाद फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था? ये वीडियो बीबीसी चैनल को दिए गए इंटरव्यू का है. इस दौरान जब शो होस्ट ने जया से सवाल पूछा कि उन्होंने फिल्मों से दूरी क्यों बनाई? तो जया ने बताया कि उनका ज़्यादातर समय तो तीन बच्चों की देखभाल में चला जाता है. जब उन्होंने अमिताभ की ओर देखा, तो अमिताभ ने हंसते हुए कहा कि वो तीन बच्चे अभिषेक, श्वेता और खुद अमिताभ हैं.
इसके बाद जब जया से फिल्मों में वापसी के बारे में पूछा गया? तो जया ने कहा, ‘नहीं, मैंने काम फिर से शुरू नहीं किया है. मुझे अभी तीन बच्चों को संभालना होता है. वही बीते साल जया बच्चन ने अपनी नातिन और एक्ट्रेस नव्या नवेली के पॉडकास्ट शो में कहा था, कि एक महिला को अपने परिवार के लिए बहुत त्याग करने पड़ते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करे
मौजूदा समय में अगर हम जया बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो जया बच्चन ने फिल्मों के साथ राजीनीति में भी कमाल किया है. बीते सालों में जया चार बार राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं. अभी भी वो समाजवादी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद हैं. इसके अलावा उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था. जिसमें एक्ट्रेस ने बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र की पत्नी और रणवीर सिंह की दादी का रोल निभाया था.