कौन है ये एक्ट्रेस जिसने करियर के पीक होने के बाद तलाकशुदा एक्टर से की शादी

Kareena Kapoor
Source: Google

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक, आज ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपनी ख़ूबसूरती के साथ अपनी एक्टिंग से खूब नाम कमाया है. लेकिन करियर के पीक पर कई एक्ट्रेसेस ने ऐसा फैसला लिया, जिसके बाद उनके करियर पर ग्रहण लगने जैसी बातें होने लगी थी. कुछ एक्ट्रेस ने शादी कर ली और बॉलीवुड से दूर हो गईं तो वहीं कई एक्ट्रेस ऐसी भी रहीं जिन्होंने शादी के बाद भी जबरदस्त वापसी की और बॉलीवुड में धूम मचा दिया. आज हम आपको बी-टाउन की एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने तलाकशुदा एक्टर से शादी की, जिस पर जमकर सवाल उठे लेकिन उसके बाद कई सुपरहिट्स देकर उन्होंने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया था.

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में हैं शुमार

एक्ट्रेस करीना कपूर ने साल 2012 में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने शादी की थी. करीना की लव लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही थी. दरअसल, करीना कपूर के साथ सैफ की दूसरी शादी थी. उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह थीं, लेकिन दोनों सालों पहले अलग हो गए थे, जिसके बाद उनकी जिंदगी में बेबो यानी (करीना कपूर) की एंट्री हुई. सैफ से शादी के बाद करीना कपूर दो बेटों की मां बनीं, तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान. हालांकि, करीना को शादी के लिए बहुत से लोगों ने मना किया था. उनका कहना था कि शादी के बाद एक्ट्रेस का करियर खत्म हो जाएगा लेकिन करीना ने किसी की नहीं सुनी और अपनी डगर में आगे बढ़ती रही. वो आज भी बॉलीवुड फिल्मो में काम कर रही हैं.

Kareena Kapoor.
Source: Google

करीना कपूर को आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 24 साल हो चुके हैं. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 आई फिल्म रिफ्यूजी से की थी. करीना ने अपने इतने सालों के करियर में अब तक 74 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में करीना ने बताया कि जब उन्होंने सैफ अली खान से शादी करने का फैसला किया तब लोगों ने ऐसा न करने की सलाह देना शुरू कर दिया था. कई लोगों ने उन्हें कहा कि शादी के बाद उनका करियर खत्म हो जाएगा. आगे बात करते हुए करीना ने बताया कि सैफ काफी अंडरस्टैंडिंग हैं. हम दोनों अक्सर अपनी-अपनी फिल्मों के बारे में डिस्कशन करते हैं.

Kareena Kapoor And Saif
Source: Google

हालांकि, शादी के बाद भी उन्होंने इंडस्ट्री में अपने काम को जारी रखा और अपनी पहचान बनाई. शादीशुदा जिंदगी और करियर को बैलेंस करते हुए वो आज भी एक सफल एक्ट्रेस हैं. करीना कपूर की शादी को अब 12 साल हो गए हैं और आज भी वो इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. इतना ही नहीं, शादी के बाद भी करीना ने कई हिट फिल्मों में काम किया. करीना कपूर बी-टाउन की क्वीन कही जाती हैं. उनके स्टारडम के आगे सभी फेल हैं.

Also Read:मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीती गुजरात की रिया सिंघा.

करीना का वर्कफ्रंट

अगर हम करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में नजर आई थी, जो हाल ही में रिलीज हुई एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है. करीना इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर भी हैं. दूसरी ओर, सैफ अली खान के फैंस उनकी अगली आने वाली फिल्म ‘देवरा’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में सैफ विलेन के किरदार में दिखेंगे.

Also Read: Biswajit Chatterjee: दोस्त की सलाह से डूब गया हिंदी सिनेमा के हैंडसम हंक का करियर

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here