बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मे दी है. अक्षय कुमार को इंडस्ट्री में तीन दशक पूरे हो गए हैं. अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में फिल्म ‘सौगंध’ से डेब्यू किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. लेकिन एक दौर था जब हर ओर अक्षय कुमार ही थे…साल में 5-5 हिट देने का रिकार्ड भी अक्षय कुमार के नाम है…उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं…जिनमें से कई फिल्में आइकॉनिक हैं. आज हम आपको अक्षय की एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कुछ साल पहले रिलीज हुई थी और आते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. उस वक्त इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े थे.
अक्षय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
आज के समय में अक्षय कुमार की फिल्में भले ही फ्लॉप साबित हो रही हैं. लेकिन एक समय था जब बॉलीवुड में अक्षय को हिट फिल्मों की गारंटी कहा जाता था. बीते 2 साल में अक्षय की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रही हैं. उनकी दो साल में 8 से ज्यादा फिल्में रिलीज हुई हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी फ्लॉप हुईं. हालांकि, आने वाले समय में वो कुछ अच्छा लाने की ट्राई कर रहे हैं. इतना ही नहीं, उनके फैंस भी उनसे काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं. खैर, अक्षय के साथ ऐसा पहले नहीं था. 2022 से पहले अक्षय की कई फिल्म रिलीज हुईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की, जिसमें से एक ये फिल्म भी है.
ये फिल्म 6 साल पहले यानी 2018 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में अक्षय के साथ साउथ फिल्मो के सुपरस्टार रजनीकांत भी थे. ये फिल्म 2.0 थी. जिसमें मोबाइल के यूज के बुर प्रभावों के बारे में बताया गया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार ने ‘पक्षीराजन’ का किरदार निभाया था, जो पक्षियों से बेहद प्यार करता है, लेकिन ज्यादा मोबाइल यूज करने की वजह से वो मर रहे होते हैं, जिनका वो बदला लेता है. वही जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो इसने पहले ही दिन 20.25 करोड़ रु. का कारोबार किया था. इसके अलवा फिल्म ने Worldwide Gross पर 665 करोड़ और Domestic Net collection(Hindi) में 190 करोड़ का बिजनेस किया था.
Also Read: लाख कोशिशों के बाद भी छुप ना पाया कमरा नंबर 301 का राज, दिल्ली से राजस्थान तक मचा हंगामा .
दरअसल, ये फिल्म 2010 में आई फिल्म रोबोट की रीमेक थी. फिल्म 2.0 में भी रजनीकांत एक बार फिर रोबोट के किरदार में ही नजर आये थे. फिल्म में अक्षय कुमार और रजनीकांत के साथ एमी जैक्सन भी नजर आई थीं. इस फिल्म के डायरेक्टर शंकर और राइटर जयमोहन है. इस फिल्म का बजट 400 से 600 करोड़ रुपये का था. फिल्म 2.0 को दुनिया की सबसे बेहतरीन वैज्ञानिक फिल्मों में से एक माना जाता है. वही इस फिल्म को आप YouTube और OTT प्लेटफार्म पर देख सकते है. इस फिल्म को IMDb पर भी अच्छी रेटिंग मिली हुई है.
वर्कफ्रंट पर अक्षय कुमार
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की पाइप लाइन में इन दिनों कई बड़ी फिल्में हैं. जिनका फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार है. अक्षय इस साल सुनील शेट्टी, निमरत कौर और सारा अली खान के साथ ‘स्काई फोर्स’ में भी नजर आएंगे. वही तापसी पन्नू के साथ फिल्म खेल खेल में भी दिखाई देंगे हैं. इसके अलावा वह रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में भी नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास वेलकम टू द जंगल भी है.
Also Read: इंडस्ट्री का सबसे बड़ा कंजूस एक्टर, सलमान को झांसा देकर कमाए लिए थे 50,000 डॉलर.