आज बात करेंगे ऐसे 5 स्टार्स की, जो बॉलीवुड की दुनिया में बड़ा नाम कमाने के बाद गायब ही हो गए। बॉलीवुड की दुनिया एक चकाचौंध भरी दुनिया है। यहां हर कोई आता है लेकिन टिक कुछ ही पाते है। इस चमकती दुनिया में कई सितारे आए और चले गए। वैसे बॉलीवुड की स्टारडम भरी दुनिया पर फैशन मूवी की एक कहावत फिट बैठती है, वो कहावत है… अबे झंडू, सीडी के जमाने में पुरानी कैसेट बजाना बंद कर! शायद सितारों के फ्लॉप होने की एक वजह ये भी है। जिनमें से कुछ टाइम के साथ अपडेट नहीं हो पाए तो कुछ की एक्टिंग लोगों के दिलों पर दमदार छाप नहीं छोड़ पाई। हालांकि कुछ ऐसे भी है जिन्होंने नाम मात्र फिल्मों के जरिये कमबैक तो किया लेकिन फ्लॉप साबित हुए। तो आइए बताते है ऐसे 5 सितारों के बारे में जो इस लिस्ट में शामिल है।
आइशा टाकिया
आइशा टाकिया ने 2004 में आई फिल्म टार्जन द वंडर कार से अपना डेब्यू किया। आयशा को दिल मांगे मोर, शादी नंबर 1, पाठशाला, दे ताली जैसी फिल्मों में काफी पसंद किया गया। जिसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके है। आयशा ने 2009 में सपा नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी संग निकाह कर लिया था। जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। हालांकि शादी के बाद आईशा टाकिया ने सिर्फ दो ही फिल्में की। इसमे सलमान खान के साथ 2008 में आई वांटेड और इसके बाद 2011 में आई फिल्म मोड़ शामिल है। जिसके बाद अब तक आयशा टाकिया ने कोई भी बड़ी फिल्म नहीं की है। फिलहाल आयशा अपने परिवार संग समय बिता रही है।
गोविंदा
फिल्म इल्जाम से इंडस्ट्री में कदम रखने वाले गोविंदा ने 90 के दशक में लोगों के दिलों पर जमकर राज किया। एक समय ऐसा था जब उनकी फिल्म आई है सुनकर ही देखने वालों की भीड़ इक्ट्ठी हो जाती थी। इन्होंने 90s में राजा बाबू, कुली नंबर 1, अखियों से गोली मारे, हीरो नंबर 1, हद कर दी आपने जैसी तो खूब फिल्में की और लोगों को अपने कॉमेडी भरे अंदाज से दिवाना भी बनाया लेकिन अब ये बड़े पर्दे से मानो गायब ही हो गए है। गोविंदा अपनी आखिरी फिल्म 2017 में आई… आ गया हीरो में नजर आए थे। हालांकि ये फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि माना जाता है कि उनके बॉलीवुड करियर के लगभग खत्म होने के पीछे उनका पॉलिटिक्ट्स जॉइन करना था। पॉलिटिक्स से उबकर जब वे वापस फिल्मों में कमबैक करने आए तो कुछ खास काम नहीं मिला। माना ये भी जाता है कि गोविंदा बदलते समय के साथ अपने अंदर वो बदलाव नहीं ला पाए… जो फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए चाहिए था। और इस तरह से 90S के मुकाबले उनका बॉलीवुड करियर चौपट होता चला गया।
फरदीन खान
फिल्म प्रेम अग्गन से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले फरदीन खान भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए… माना जाता है कि उनके पिता फिरोज खान की दमदार एक्टिंग के आगे फरदीन खान की एक्टिंग फीकी पड़ गई, जिसके चलते लोगों ने उन्हें एक्टर के तौर पर अपनाने में कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। ऐसे में उन्होंने बड़े पर्दे से दूरी बना ली और अपने पिता के निधन के बाद उनका बिजनेस संभालने में जुट गए। हालांकि सुना है कि वे कमबैक की फिराक में है, लेकिन वे चलेंगे या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
शमिता शेट्टी
आखिरी में नाम आता है शमिता शेट्टी का… शमिता को मल्टी स्टारर फिल्म मोहबब्तें से ब्रेक तो मिला लेकिन दर्शकों का ध्यान वो अपनी ओर नहीं खींच पाई। और उनकी फिल्म फ्लॉप होती चली गई। जहर और फरेब में भी वे नजर आई हालांकि शमिता अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर नहीं पाई। हाल ही में शमिता बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस सीजन 15 में नजर आई थी, इसके बावजूद भी अब तक कोई बड़ा प्रोजेक्ट उनके हाथ नहीं लगा है।
जायद खान
मैं हू ना फिल्म से डेब्यू करने वाले जायद खान ने लोगों के दिलों पर अपने किरदार से खूब राज किया। इस फिल्म में उन्होंने लकी का कैटेक्टर प्ले किया था। हालांकि उनकी डेब्यू फिल्म 2003 में आई चुरा लिया है तुमने थी। जिसके बाद दूसरी फिल्म उन्हें मैं हू ना… मिली। इसके बाद भी उन्होंने वादा, शब्द, दस, शादी नंबर 1 जैसी तमाम फिल्में की। लेकिन मैं हू ना के अलावा किसी और फिल्म से उन्हें फेम नहीं मिल सका। जिसके बाद वे बड़े पर्दे से गायब ही हो गए। आखिरी बार वे 2015 में आई फिल्म शराफत गई तेल लेने में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने कोई फिल्म नहीं की। हालांक बीच में सोशल मीडिया पर उनका ट्रांसफॉर्फेशन लुक काफी वायरल हुआ था।
वैसे तो फिल्मी इंटस्ट्री मे कईयों को कुछ ही समय में स्टारडम मिल जाता है तो कईयों को कड़ी मशक्कत के बाद हासिल होता है। उन्हीं में से… कुछ सितारे ये भी शामिल है। जिन्हें पॉपुलैरिटी तो मिली… लेकिन अब हालात ऐसे है कि किसी ने इन्हें बड़े प्रोजेक्ट के लिए साइन ही नहीं किया… और यहीं वजह रही कि इन्हें सालों तक फिल्मों में नहीं देखा गया है। खैर आप इन सितारों में से किसे मिस करते है और किसे फिल्मों में कमबैक करते देखना चाहते है हमें कमेंट कर जरूर बताएं।