मां हर लड़की की बेस्ट फ्रेंड के समान होती है. कभी रिश्ते में खट्टे भी लम्हें आते हैं, कभी मीठे भी लम्हें आते हैं. कभी कभी तो कुछ लड़कियों की सास उन्हें मां से भी ज्यादा चाहती हैं. जिस वजह से लड़कियां स्पेशल इवेंट्स से लेकर अपनी शादी में अपनी मां की साड़ी या गहने पहनकर सम्मान देकर अपना प्यार जाहिर करने की कोशिश करती है. इसमें बॉलीवुड की कई हीरोइनों के नाम शामिल हैं.
सोनम कपूर
सोनम कपूर ने अपनी शादी में कोई नए गहने खरीदकर पैसे नहीं खर्च किये जो आमतौर पार एक्ट्रेसेज करती हैं. अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए उन्होंने अपनी मां का चोकर नेकलेस और झुमके पहने. जिसके बाद सोनम की नायाब ख़ूबसूरती देखने लायक थी. कुछ समय पहले ये अदाकारा अपनी सास का हार पहने भी देखी गई थी. उन्होने इसे अपनी मां के झुमकों के साथ मैच किया था.
करीना कपूर खान
करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी में बेहद कम लोग शामिल हुए थे. अब करीना पटौदी परिवार की बहु बनने जा रही थीं उनकी सास शर्मिला टैगोर ने भी उन्हें बहुत प्यार दिया है. जिस वजह से उन्होने अपनी शादी में अपनी सास की शादी का शरारा पहना था. उनका लुक इसमें बेहद रॉयल लग रहा था.
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर की मां श्री देवी बॉलीवुड की आइकॉनिक स्टार कही जाती हैं. अपनी मां को अचानक खो देना उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं था. जाह्नवी अक्सर बताती है कि उनकी जिंदगी में मां के खालीपन को आजतक कोई नहीं भर पाया है. अपनी मां के प्यार और सम्मान में जाह्नवी ने 65वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में उनकी साड़ी पहनी थी. इसे पहनने के बाद जाह्नवी में उनकी मां की झलक दिखाई दे रही थी.
ईशा अंबानी
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी सेलेब से कम नहीं हैं. उनके फैशन स्टेट मेंट को काफी फॉलो किया जाता है. अपनी शादी में भी ईशा ने अपने लहंगे के ऊपर अपनी मां की साड़ी को दुपट्टे का लुक दिया था. बताया जाता है कि ये ईशा की मां नीता अंबानी की करीब 35 साल पुरानी साड़ी थी. इसके अलावा भी ईशा अक्सर अपनी मां के गहनों में नज़र आती हैं.
दीया मिर्जा
दिया मिर्ज़ा का भले ही अपनी पति से डाइवोर्स हो चुका है लेकिन बताया जाता है उन्होंने अपनी शादी के लिए काफी प्लानिंग की थी. इस प्लानिंग में कपड़ों से लेकर गहने तक शामिल थे. बताया जाता है कि दिया ने अपनी शादी में अपनी मां के मोतियों के कंगन पहने थे. ऐक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी मां के पास खानदानी जूलरी में से बस यही बचे थे, जो उन्हें शादी में दिए गए.