जब दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा हो गई थी OOPS मूमेंट का शिकार, शर्म से हो गई थी पानी पानी

जब दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा हो गई थी OOPS मूमेंट का शिकार, शर्म से हो गई थी पानी पानी

सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म ‘दबंग’ के साथ अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. उनकी इमेज हमेशा से बबली नेचर की रही है. लेकिन उनकी एक्टिंग के साथ उनकी ड्रेसिंग स्टाइल भी काफी लोकप्रिय है. फ़िलहाल इस समय वो काफी अच्छे प्रोजेक्ट्स पर काम तो कर रही है साथ ही फैशन गोल्स भी लोगों को दे रही है. लॉकडाउन में उनकी इंस्टा अकाउंट की पिक्स देखकर इंटरनेट पर तहलका मचा हुआ है.

सोनाक्षी की ड्रेसेज का कोई जवाब नहीं

अगर उनके फैशन स्टेटमेंट पर नज़र डालें तो उनकी अलमारी में आपको फस-फी सिल्हुट की कोई जगह नहीं है. वे ऐसी ड्रेसेज में कभी नजर नहीं आती. आप उनको ज्यादातर हाइब्रिड धोती पेंट, हाई वेस्टेड पैंट, कुर्ती-प्लाजोस, क्रॉप टॉप में देख सकते हैं. रेड कार्पेट में सोनाक्षी बॉडीकॉन, सूट-साड़ी, मिनिस की चैंपियन हैं. लेकिन कई बार वो अपने ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से काफी फजीहत का सामना कर चुकी हैं. एक गलती की वजह से ट्रोलर्स उन्हें निशाने पर ले लेते हैं.

जब सोनाक्षी हुई OOPS मोमेंट का शिकार

बात कुछ दिनों पहले की है जब सोनाक्षी ने मुंबई में STREAX PROFESSIONAL COLLECTION RETRO REMIX इवेंट में हिस्सा लिया था. उनको इस दौरान रैंप वाक करना था. इस दौरान उन्होंने फॉर्म-फिटिंग वाला हेड-टू-टोस सीक्विनड डीप नेक गाउन रेट्रो कैरी किया हुआ था. इसके अलावा उन्होंने बॉब हेयरडू और क्लासिक मेकअप किया हुआ था. लुक को कम्प्लीट करने के लिए उन्होंने हाथ में ब्रेसलेट, कानों में लॉन्ग ड्राप डाउन इयररिंग्स और गोल्डन स्टाइलटोस पहने थे. जैसे ही सोनाक्षी रैंप पर उतरी सब की निगाहें उन्हीं पर टिक गयीं थी. लेकिन इसी दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हो गया जो शायद नहीं होना चाहिए था.

खिसक गया सोनाक्षी का गाउन

दरअसल सोनाक्षी का सीक्वल प्लगइन नेकलाइन वाला गाउन रैंप पर वाक करते करते नीचे खिसक गया. हालांकि सोनाक्षी को इसका पता तुरंत चल गया और उन्होंने सिचुएशन को संभालते हुए जैसे तैसे अपना पोज़ चेंज कर दिया. जिसके बाद बड़ी मुश्किलों में उनकी ड्रेस काबू में आ सकी. भले ही ये खबर काफी दिनों तक चर्चा का विषय रही. लेकिन दूसरी तरफ उनका कांफिडेंस भी फैंस को काफी भाया. क्योंकि इतना बड़ा हादसा हो जाने के बाद तो अच्छे अच्छों का कांफिडेंस लूज़ हो जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here