जब सलमान खान ने गोविंदा को रात में फोन करके दी थी फिल्म छोड़ने की धमकी

salman khan and govida
Source - Google

सुपरस्टार सलमान खान जिनका डर या यू कहिये रुतबा कुछ ऐसा है कि जिसे भाईजान का सपोर्ट मिला गया उसकी किस्मत चमक जाती है लेकिन अगर किसी ने भाईजान को गुस्सा दिला दिया तो समझों उसका इंडस्ट्री में बना हुआ करीयर भी खत्म हो जाता है लेकिन जब सुपरस्टार सलमान खान स्ट्रगल कर रहे थे तब उन्होंने एक्टर गोविदा को फोन करके धमकी दी थी. जहाँ अब ये दोनों एक-साथ कई बार साथ में नजर आ चुके हैं तो वहीं एक समय था जब सलमान खान की वजह से गोविंदा कोएक हिट फिल्म छोड़नी पड़ी थी.

और पढ़ें : दीपिका और कैटरीना के साथ अपनी ये ख्वाइश पूरी करना चाहते हैं इमरान हाशमी 

सलमान खान ने किया गोविंदा को 2 बजे फोन 

ये किस्सा उस समय का है जब गोविंदा को हीरो नंबर 1 कहा जाता था क्योंकि उस समय गोविंदा एक के बाद एक हिट और सुपरहिट फ़िल्में दे रहे थे. जहाँ सलमान खान और गोविंदा अब अच्छे दोस्त हैं और सलमान ने फिल्म ‘पार्टनर’ में उनकी एंट्री दिलकार उनके डूबते करियर को बचाया था. तो वहीँ एक समय था जब सलमान के करियर में कुछ अच्छा नही चल रहा था और गोविंदा उस समय क हिट एक्टर थे तब सलमान खान ने गोविंदा को फोन करके धमकी दी और फिल्म छोड़ने के लिए कहा जिसका खुलासा खुद गोविंदा ने एक इंटरव्यू में किया था.

salman khan and govida
Source – Google

गोविंदा ने बताया कि साल 1997 में वो टॉप पर थे और इस समय उनकी फिल्म बनारसी बाबू शूटिंग चल रही थी और इसी समय वो फिल्म ‘जुड़वा’ पर भी काम कर रह थे. वहीँ जब ‘जुड़वा’ की शूटिंग चल रही थी तब एक रात करीब 2-3 बजे सलमान खान ने मुझे फोन किया और धमकी बारे अंदाज में कहा मुझसे पूछा ‘चीची भैया, आप कितनी हिट फिल्में देंगे?’ मैंने उनसे पूछा, ‘क्यों, क्या हुआ?’

सलमान खान ने माँगा था फिल्म का निर्माता और डायरेक्टर 

तब सलमान खान ने कहा कि ‘अभी आप जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं ‘जुड़वा’, खुद को इस प्रोजेक्ट से हटा लें और फिल्म मुझे दे दो. इसी के साथ सलमान खान ने ये भी कहा आपको मुझे फिल्म का डायरेक्टर भी देना होगा. फिल्म के निर्माता भी वही होंगे. साथ ही ये भी कहा कि इस फिल्म को यही पर रोक दो. सलमान खान कि बात मानते हुए गोविंदा ने फिल्म छोड़ दी सलमान ने प्रोजेक्ट अपने हाथ में ले लिया.’ वहीं इसके बाद साल 1997 में फिल्म ‘जुड़वा’ में सलमान खान नजर आये और इस फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया. फिल्म बनी रिलीज़ हुई और 6 करोड़ के बजट में बनी फिल्म हिट हो गयी इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 24.28 करोड़ रुपये कमाई की

इसी के साथ जहाँ गोविंदा ने सलमान खान के लिए फिल्म छोड़ने की बात कही तो ये भी कहा कि सलमान खान हमेशा से मेरे लिए एक परिवार रहे हैं. सोहेल खान और मैं हम एक साथ इस फैसला पर आए. हमने जो प्यार और एकता की फीलिंग शेयर की वह फिल्मों की वजह से कभी खराब नहीं हुई. हमारा काम कभी भी हमारे पर्सनल रिश्तों के आड़े नहीं आया.

और पढ़ें : अमिताभ ने किया खुलासा, इस वजह से अपनी पत्नी जया बच्चन से नहीं करते बहस 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here