ना सिर्फ सिनेमा के लिए बल्कि ये समय पूरे देश के लिए काफी बुरा चल रहा है. इरफान खान के दुनिया को अलविदा कहे हुए 24 घंटे का समय भी नहीं हुआ था, इसी बीच एक और दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का निधन हो गया. ऋषि कपूर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हो गए थे. बीती रात ही ये खबर आईं थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ऋषि कपूर जितने अच्छे एक्टर थे, उससे भी कई ज्यादा अच्छे इंसान थे. नीतू संग ऋषि का रिश्ता बहुत खास था. दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे. जब ऋषि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे, तब नीतू ने उनका बहुत साथ निभाया. एक इंटरव्यू में ऋषि ने नीतू की खूब तारीफ की थी और बताया था कि कैसे मुश्किल की इस घड़ी में वो उनका साथ निभा रही हैं.
शादी के दौरान दोनों हुए थे बेहोश
ऋषि और नीतू 22 जनवरी 1980 को शादी के बंधन में बंधे थे. इनकी शादी में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई थी. शादी के दौरान एक ऐसी घटना घटी थी, जिसने वहां मौजूद हर किसी को परेशान कर दिया था. दरअसल, शादी के दौरान ऋषि और नीतू दोनों बेहोश हो गए थे.
जी हां, इस किस्से के बारे में खुद नीतू ने एक इंटरव्यू में बताया था. नीतू ने बताया था- ‘शादी के दौरान हम दोनों बेहोश हो गए थे. हालांकि हम दोनों के बेहोश होने की वजह अलग-अलग थी. मैं अपने लहंगे को संभालते हुए बेहोश हुई थी, तो वहीं ऋषि अपने आसपास इतनी सारी भीड़भाड़ देखकर परेशान हो गए थे और चक्कर खाकर गिर गए. इसके बाद जब हम दोनों ठीक हुए, तब शादी पूरी हुई.’
इलाज के लिए गए थे अमेरिका
बता दें कि दो साल पहले ऋषि कपूर को कैंसर से बारे में पता चला था. इसके बाद वो इलाज के लिए अमेरिका चले गए थे. वहां लंबे समय तक उनका इलाज चला था. इस गंभीर बीमारी के खिलाफ लड़ाई में नीतू सिंह ने हर पल ऋषि कपूर का साथ निभाया. इस दौरान वो एक दिन भी उनसे दूर नहीं रही. इसके अलावा बेटे रणबीर कपूर ने भी मुश्किल समय में अपने पिता का साथ दिया और साथ ही अपने परिवार को भी संभाला. वैसे तो रणबीर ज्यादातर अपने काम में बिजी रहते थे, लेकिन जब भी उन्हें समय मिलता था वो अपने पापा से मिलने जाया करते थे.
पिछले साल लौटे थे भारत वापस
अमेरिका से 11 महीने और 11 दिनों तक इलाज करवाने के बाद ऋषि पत्नी नीतू सिंह का हाथ थामे देश वापस लौटे थे. उस समय ऋषि के चेहरे पर एक मुस्कान थी, जिसको देखकर उनके फैन्स के दिल को राहत मिली थी. लेकिन किसी को कहां पता था कि ये मुस्कान ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी. ऋषि कपूर के निधन की खबर से पूरा देश गम के माहौल में डूब गया है.