बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तीन महीने पूरे हो चुके है. 14 जून को सुशांत मुंबई स्थित अपने घर पर पंखे से लटके हुए पाए गए थे. मुंबई पुलिस ने सुशांत की मौत को सुसाइड बताया, लेकिन उनके तमाम चाहने वालों ने सुसाइड की थ्योरी को मानने से इनकार कर दिया. जिसके बाद देश की तीन बड़ी जांच एजेंसियां सीबीआई, ईडी और एनसीबी केस की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है.
कई लोग दे रहे रिया का साथ
सुशांत केस में ड्रग्स का एंगल भी सामने आया है, जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. रिया को 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. हालांकि इस दौरान कई लोग रिया का साथ देते हुए भी नजर आ रहे हैं और इस केस में मीडिया ट्रायल पर सवाल उठा रहे हैं. कई लोग रिया के खिलाफ चल रहे मीडिया ट्रायल को गलत बता रहे हैं, तो कई लोगों ने इसकी तुलना रेखा तक से शुरू कर दी है.
मीडिया ट्रायल को लेकर हुई तुलना
सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने ट्विटर पर रेखा और रिया के मीडिया ट्रायल की तुलना की है. इस दौरान उन्होनें एक पोस्ट शेयर की, जिसमें रेखा की बायोग्राफी के कुछ अंश है. इसके द्वारा चिन्मयी श्रीपदा ने ये बताने की कोशिश की कि कैसे साल 1990 में रेखा के पति मुकेश अग्रवाल की आत्महत्या के बाद एक्ट्रेस को ‘डायन’ तक बता दिया गया था. उन्होनें यासर उस्मान द्वारा लिखी गई रेखा की बायोग्राफी “रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी” का जिक्र किया.
जब रेखा को लेकर कहीं गई थी ये बातें…
इस पोस्ट में बताया गया है कि 2 अक्टूबर 1990 को मुकेश अग्रवाल, रेखा के पति ने खुदकुशी कर अपनी जान दे दी थी और इस दौरान जिस दुपट्टे का उन्होनें इस्तेमाल किया, वो उनकी अपनी पत्नी (रेखा) का था. इसके बाद कैसे रेखा को ‘डायन’ बताया गया. इसके अलावा इस दौरान अनुपम खेर और सुभाष घई ने उनके बारे में क्या-क्या कहा था. इसको लेकर कुछ प्वाइंट साझा किए गए हैं, जिसमें बताया गया है कि…
– देशभर में Witchhunt चला. लोग उनसे नफरत करने लगे और उनको आदमी मारने वाले ‘डायन’ तक कहा जाने लगा.
– रेखा के पति मुकेश की मां ने उस दौरान रोते हुए कहा था कि ‘वो डायन मेरे बेटे को खा गई. भगवान उसको कभी माफ नहीं करेगा.’
– मुकेश के भाई अनिल गुप्ता ने कहा कि मेरे भाई ने रेखा से सच्चा प्यार किया. वो उसके लिए कुछ भी कर सकता था. वो ये बर्दाश्त नहीं कर पाया रेखा जो कुछ भी उसके साथ कर रही थी और अब वो क्या चाहती है. क्या उसकी नजर हमारी दौलत पर है.?
– इस दौरान सुभाष घई ने कहा था कि रेखा ने फिल्म इंड्रस्टी के चेहरे पर ऐसा काला धब्बा लगा दिया, जो आसानी से नहीं धुल पाएगा. मेरा मानना है कि अब कोई भी सम्मानित परिवार किसी एक्ट्रेस को अपनी बहू के रूप में स्वीकार करने से पहले कई बार सोचेगा. रेखा का करियर खत्म समझो. कोई समझदार डायरेक्टर रेखा को फिल्मों में काम नहीं देगा क्योंकि अब लोग उन्हें ‘भारत की नारी’ और ‘इंसाफ की देवी’ के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे.
– वहीं अनुपम खेर ने कहा था कि रेखा एक राष्ट्रीय खलनायिका बन गई है. मुझे नहीं पता कि अगर वो मेरे सामने आ गईं तो मैं कैसे रिएक्ट करूंगा.
– मुकेश की आत्महत्या के बाद ‘द ब्लैक विडो’, ‘मुकेश के सुसाइड के पीछा का भयानक सच’ जैसी हैडलाइंस बनाई थी. 1990 से लेकर 2020 तक 30 साल बीत गए है, लेकिन अभी भी वैसा ही केस और वहीं रिएक्शन. चिन्मयी ने इसको शेयर करते लिखा कि ये अविश्वसनीय है कि इससे रेखा कैसे बचीं.