Home मनोरंजन बॉलीवुड शक्ति कपूर को जमकर पीटा, बाल काट दिए और स्विमिंग पुल में फेंक दिया, मिथुन की ये कंट्रोवर्सी आप जानते हैं कि नहीं ?

शक्ति कपूर को जमकर पीटा, बाल काट दिए और स्विमिंग पुल में फेंक दिया, मिथुन की ये कंट्रोवर्सी आप जानते हैं कि नहीं ?

0
शक्ति कपूर को जमकर पीटा, बाल काट दिए और स्विमिंग पुल में फेंक दिया, मिथुन की ये कंट्रोवर्सी आप जानते हैं कि नहीं ?
source- google

मशहूर खलनायक शक्ति कपूर और सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती की दोस्ती बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर है. उन्होंने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में की हैं लेकिन इन दोनों की दोस्ती को लेकर जो आज हम आपको बताने जा रहे शायद उसे सुन आप यकीन नही कर पाएंगे…हुआ कुछ ऐसा कि एक पार्टी में शक्ति कपूर की हरकत पर मिथुन इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने पार्टी में मौजूद लोगों के बीच ही उनकी पिटाई कर दी और यहां तक कि शक्ति के बाल भी काट दिए थे. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों शक्ति कपूर पर टूट पड़े थे मिथुन चक्रवर्ती.

और पढ़ें: “तू तो हर महीने बॉयफ्रेंड बदलती है”, जब एक मॉडल के लिए आपस में भड़ गई थीं मनीषा और ऐश्वर्या

समझिए क्या था पूरा मामला

दरअसल, निगेटिव किरदार के जरिए लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले शक्ति कपूर ने दर्शकों के बीच कॉमेडी के साथ साथ दहशत वाली छवि भी बनाई है. जबकि अपनी दमदार आवाज का लोहा मनवाने वाले मिथुन दा ने अपने दमदार किरदार से लोगों के दिलों पर राज किया है. ध्यान देने वाली बात है कि मिथुन चक्रवर्ती और शक्ति कपूर दोनो ने एक साथ पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (FTII) से पढ़ाई की है और साथ में 150 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है.

शक्ति कपूर असल जिंदगी में बहुत शांत किस्म के व्यक्ति हैं लेकिन ऐसा क्या हुआ था कि मिथुन चक्रवर्ती उन पर टूट पड़े थे. आपको बता दें कि यह घटना तब की है जब शक्ति कपूर फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करते थे. इंस्टीट्यूट में शक्ति का पहला दिन था. ऐसे में वह अपने टशन में हाथ में बीयर की बोतल लिए हुए कमरे में दाखिल हुए, तभी उनके सामने एक लंबा चौड़ा व्यक्ति धोती पहने सामने खड़ा दिखा.

शक्ति कपूर ने बिना कुछ जाने समझे उस व्यक्ति को बीयर ऑफर कर दिया लेकिन उन्हें यह ऑफर काफी भारी पड़ गया. धोती में जो शख्स उनके सामने खड़ा था वो कोई और नहीं बल्कि मिथुन चक्रवर्ती थे. चूंकि मिथुन, शक्ति कपूर से 1 साल सीनियर थे, ऐसे में शक्ति की बदसलूकी पर उनकी जमकर पिटाई हो गई.

कपिल शर्मा शो में भी हुआ था जिक्र

इसका जिक्र खुद शक्ति कपूर ने साल 2020 में कपिल शर्मा शो में भी किया था. शक्ति कपूर ने कपिल शर्मा शो में बताया कि मिथुन ने मेरे बालों को खींचते हुए कहा, मैं तेरा एक साल सीनियर हूं. तू मुझसे बीयर पीने की पूछ रहा है. इसके बाद वह मुझे बाल पकड़कर एक कमरे में ले गए जहां पर पहले से उनके दो साथी मौजूद थे. इसके बाद शक्ति के लंबे बालों को अजीबोगरीब ढंग से काट कर, शक्ति को ही स्विमिंग पुल में फेक दिया गया.

शक्ति ने आगे बताया कि स्विमिंग पुल का पानी इतना ठंडा था कि मेरा पूरा शरीर कांपने लगा फिर मैंने रोते हुए उनसे माफी मांगी. फिर मिथुन ने शक्ति को माफ करते हुए दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी. मिथुन चक्रवर्ती के इस व्यवहार से शक्ति कपूर काफी डर गए थे, वो रोने लगे थे और घर जाने की जिद्द करने लगे थे.

और पढ़ें: फिल्म गदर की सफलता के बाद इस डायरेक्टर ने अमीषा को दे दी थी रिटायरमेंट की सलाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here