जब शादीशुदा नाना पाटेकर को मनीषा कोईराला से हो गया था प्यार, इस एक्ट्रेस की वजह से टूटा रिश्ता

Nana Patekar Manisha Koirala relationship
Source- Google

इकरार करना मुश्किल है, इनकार करना मुश्किल है महबूब से मोहब्बत का इज़हार करना मुश्किल है ओ कितना मुश्किल है देखो इस दुनिया में दिल लगाना. ये गाना फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ का है जिसमें दिग्गज एक्ट्रेस मनीषा कोइराला, एक्टर जैकी श्रॉफ और नाना पाटेकर ने काम किया था. इसी फिल्म से एक्ट्रेस मनीषा कोइराला और एक्टर नाना पाटेकर की लव स्टोरी शुरू हुई लेकिन ये लव स्टोरी अधूरी रह गयी और इस रिश्ते के खत्म होने की वजह नाना पाटेकर ही थे.

Also Read- डेब्यू फिल्म और बॉलीवुड का ये एक्टर बना सोनम और दीपिका के बीच दुश्मनी की वजह. 

इस तरह शुरू हुई नाना और मनीषा की लवस्टोरी 

Nana Patekar Manisha Koirala relationship
Source- Google

बॉलीवुडे के वर्सेटाइल एक्टर नाना पाटेकर अपने डायलॉग बोलने के अलग अंदाज के चलते 90 के दशक में काफी पॉपुलर हुए. ये वो समय था जब उनकी कई सारी फ़िल्में हिट रही और तभी नाना पाटेकर और एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के रिलेशनशिप की खबरें आई.

1996 में आई नाना पाटेकर और एक्ट्रेस मनीषा कोइराला की फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ के दौरान करीब आये और दोनों का प्यार परवान चढ़ा. ये वो समय था जब मनीषा का ब्रेकअप हुआ था और इस दौरान उनकी लाइफ में नाना की एंट्री हुई. इस फिल्म के बाद दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई और लोगों से छिपते-छिपाते ये दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे लेकिन नाना के ओवर पजेसिव होने की वजह से इस रिश्ते में दरार आ गयी.

Nana Patekar Manisha Koirala relationship
Source- Google

रिपोर्ट के अनुसार, नाना को पसंद नहीं था कि मनीषा अपने को-एक्टर्स संग इंटीमेट सीन करे और इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. कई बार  तो ऐसा भी हुआ कि नाना ने मनीषा के कपड़ों को लेकर भी आपत्ति जताई और इस वजह से मनीषा  इस रिश्ते से तंग हो गयी इनके बीच दूरियां बढ़ती गईं लेकिन वो फिर इस रिश्ते को एक मौका देना चाहती थी पर इस दौरान एक्ट्रेस आयशा जुल्का की एंट्री हुई और नाना और मनीषा का रिश्ता टूट गया.

आयशा जुल्का बनी ब्रेकउप की वजह 

नाना जब मनीषा को डेट कर रहे थे तब वो मैरिड थे और उनके दो बच्चे भी थे लेकिन उनकी पत्नी उनके साथ नहीं रहती थी जिसकी वजह से मनीषा और नाना का रिश्ता अच्छा चल रहा था और बात शादी तक पहुंच गयी पर इनके बीच एक्ट्रेस आयशा जुल्का आ गयी. मनीषा ने नाना को आयशा जुल्का के साथ एक बंद कमरे में पकड़ा था इस घटना के बाद जहाँ मनीषा गुस्से से आग बबूला हो गई थीं. तो वहीं उन्होंने आयशा को खूब खरी खोटी सुनाई थी और हिदायत दी थी कि नाना से दूर चली जाओ. वहीं नाना को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ा और ना ही उन्होंने मनीषा को मनाने या समझाने की कोशिश की, ये ही वजह थी कि मनीषा ने नाना को छोड़ दिया था और ये लव स्टोरी अधूरी रह गयी. लेकिन इस ब्रेकअप का जिक्र नाना ने एक इंटरव्यू के दौरान किया.

Nana Patekar Manisha Koirala relationship Ayesha Jhulka
Source- Google

नाना ने इंटरव्यू में किया अपना दर्द बयां

मीडिया इंटरव्यू में नाना ने कहा कि मनीषा को संवेदनशील एक्ट्रेस बताया था उन्होंने कहा कि था ब्रेकअप काफी मुश्किल होता है इसका दर्द तभी समझा जा सकत है जब आपक इससे गुजरे हों. मैं इस दर्द को बयां नहीं कर सकता. इस बारे में बात ना करें, क्योंकि मुझे मनीषा की याद आती है.” आपको बता दें. नाना और मनीषा का रिश्ता टूटने के बाद मनीषा ने नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की, लेकिन 2012 में उनका तलाक हो गया था. वहीं नाना भी आयशा जुल्का संग रहने लगे थे लेकिन बाद में ये भी अलग हो गए.

Also Read- धर्मेंद्र के लिए लकी था विलेन का किरदार निभाने वाला ये एक्टर, किन्नर के किरदार से…. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here