दिग्गज अभिनेत्री तनूजा और फिल्म डायरेक्टर शोमू मुखर्जी की बड़ी बेटी काजोल ने 1992 में फिल्म ‘बेखुदी’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री करियर में कदम रखा था. जिसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ हिट्स देकर आज इंडस्ट्री में एक लंबा सफ़र तय कर लिया है. हालांकि एक्टिंग के अलावा उनके एथनिक फैशन की भी काफी दाद दी जाती है. लेकिन उनकी वेस्टर्न स्टाइल दर्शकों को कुछ ख़ास पसंद नहीं आती.
2012 में किया था फैशन ब्लंडर
काजोल को ज्यादातर साड़ियों या एथनिक वियर में देखा जाता है. 2010 से 2011 के बीच में फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की साड़ियों और अनारकली में हर जगह काजोल ने वाहवाही लूटी थी. लेकिन साल 2012 में काजोल ने एक इवेंट में ऐसा फैशन ब्लंडर कर दिया था जिसका जिक्र आज तक होता है. वे उस दौरान वेस्टर्न वियर में कई तरह के गाउन में नजर आयीं थी. उन्होंने उस दौरान वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स में आयशा देपाला के गाउन से लेकर देव आर निल की मैक्सी को पहनकर अलग-अलग रंगों में अपना मोर्चा जमाया. लेकिन एक बॉडीकॉन ड्रेस थी जिससे पूरी मीडिया का ध्यान काजोल पर ही टिक गया था.
ऐसा था काजोल का लुक
Prabal Gurung की डार्क ग्रे रंग की सिल्क asymmetrical ड्रेस काजोल GQ awards में पहने हुए नजर आ रही थी. ये उन्हें काफी ब्रॉड लुक दे रही थी. इस दौरान काजोल ने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए सटल मेकअप के साथ साइड पार्टेड बन बनाया था. साथ ही पैरों में चंकी फुटवियर डाले हुए थे. ये उनके पैरों को स्टिकी लुक दे रहे थे. ये पूरा स्टाइल काजोल के लुक को काफी हद तक बिगाड़ रहा था.
आफत से कम नहीं था ड्रेसिंग अवतार
काजोल के अपने स्टाइल के साथ कुछ नया एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश ने हालांकि सबका दिल जीत लिया. लेकिन देखने वाले लोग उनके ड्रेसिंग अवतार को बिलकुल भी पसंद नहीं करते थे. इस पूरे इवेंट में काजोल काफी बल्की नजर आ रही थी. उनकी ड्रेस में जगह जगह बने कट आउट पैच और ऑयली हेयरस्टाइल लुक को सबसे भद्दा बना रहे थे. लोगों का कहना था कि इतनी बड़ी स्टार होने के बावजूद काजोल ने ऐसा तरीका क्यों अपनाया.