एक्टर फिरोज खान जिन्होंने फिल्म वेलकम में RDX का किरदार निभाया और उनका ये रोल खूब पसंद किया गया. फिरोज खान एक ऐसे एक्टर है जिन्होंने इंडस्ट्री में भी अपनी शर्तों पर काम किया है और असल ज़िन्दगी की बात करें तो यहाँ पर भी उनका खलनायक वाला अंदाज नजर आया है. एक्टर फिरोज खान से जुड़ा ऐसा ही किस्सा है जब उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर को बंदूक दिखाकर एक्टिंग करने को कहा था. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इसी किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read- जानिए क्यों एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर चुके थे जेठालाल, इस तरह बदली किस्मत.
साल 1960 में की करियर की शुरुआत
25 सितम्बर 1939 को बेंगलुरु में जन्म एक्टर फिरोज खान ने 1960 में आई फिल्म ‘दीदी’ में सैकंड लीड के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने करीब 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया साथ ही निर्देशक के तौर पर भी अलग पहचान बनाई. फिरोज खान एक ऐसे एक्टर थे जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में नाम और शोहरत कमाई और ये ही वजह थी कि उन्होंने कभी किसी सलाह नहीं मानी हमेशा अपने हिसाब से काम किया. एक दफा जब राज कुमार ने उन्हें सही से एक्टिंग करने की सलाह दी थी तो उन्होंने कह दिया था, ‘आप अपने काम से काम रखिए.’ ऐसे ही किस्सा तब हुआ जब वो अपने बेटे को लॉन्च करने वाले थे और इस फिल्म के लिए उन्होंने अनुपम खेर को बंदूक दिखा दी थी.
टेबल पर बंदूक दिखाकर की डराने की कोशिश
फिरोज खान जब अपने बेटे फरदीन खान को लॉन्च करने वाले थे तब उन्होंने ‘प्रेम अगन’ बनाई थी. इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के पिता के किरदार के लिए वे अनुपम खेर (Anupam Kher) को लेना चाहते थे और तब उन्होंने अनुपम को एक दफा घर बुलाया. जब अनुपम वहां पहुंचे तो फिरोज ने ग्रीन लुंगी और कुर्ता पहना हुआ था. अनुपम को देखकर उन्होंने बैठने के लिए कहा और पूछा ‘क्या पीओगे’. अनुपम खेर के जवाब देने से पहले फिरोज ने अपनी रिवॉल्वर निकाली और टेबल पर रख दी और यह देखकर अनुपम को कुछ अजीब लगा. इसके बाद फिरोज ने बताया कि मैं तुम्हें हीरोइन के पिता का रोल देना चाहता हूं क्या तुम करोगे? अनुपम को लगा बंदूक दिखाकर फिरोज डराने की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने कहा, ‘हां, बिलकुल करूंगा.
फिरोज खान ने जब अनुपम खेर की ओर देखा तो वह बार-बार सिर्फ रिवॉल्वर की तरफ देख रहे थे. यह देखकर फिरोज, अनुपम की स्थिति समझ गए. उन्होंने तुरंत रिवॉल्वर हटाकार सॉरी कहा और फिर पूछा ‘अब बताओ फिल्म करोगे?’अनुपम खेर ने फिर से ‘हां’ कहा लेकिन इससे पहले अनुपम खेर को लगा फिरोज उन्हें गन दिखाकर रोल करने को कह रहे हैं और अनुपम एक फिरोज साहब का ये अंदाज देखकर डर गए थे.
27 अप्रैल 2009 को हुआ निधन
आपको बता दें, फिरोज खान गुस्सा सेट पर नजर आता था जब भी सेट पर उनके मुताबिक कुछ नहीं होता था तो वह आपा खो दिया करते थे और यह सिर्फ परफेक्शन के लिए करते थे. फिरोज खान ने सुंदरी से 1965 में शादी की थी. लेकिन 1985 में इनका तलाक हो गया था. इनके दो बच्चे हैं लैला खान और फरदीन खान. लंग कैंसर की वजह से फिरोज का 27 अप्रैल 2009 को निधन हो गया था.
Also Read- ‘पाकिस्तान के लिए वफादार हैं सलमान, जब सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने लिए था भाईजान से पंगा.