सलमान से लेकर अनुष्का तक… Vicky Katrina को उनकी शादी में मिले क्या क्या गिफ्ट्स?

सलमान से लेकर अनुष्का तक… Vicky Katrina को उनकी शादी में मिले क्या क्या गिफ्ट्स?

साल 2021 की सबसे आलीशान वेडिंग यानी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी काफी धूमधाम से हुई। विक्की और कैट की शादी में सब एकदम रॉयल और आलीशान था। दोनों की शादी को इस साल की सबसे महंगी शादी का टैग दिया जा रहा हैं।

लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि विक्की और कैट को उनकी शादी में इनके दोस्तों और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने एक से बढ़कर एक महंगे गिफ्ट्स दिए है? सबसे ज्यादा चर्चा कैटरीना कैफ के EX बॉयफ्रेंड्स के गिफ्ट्स की हो रही है। जी हां, क्या आपको पता है कि सलमान खान और रणबीर कपूर ने कैटरीना को उनकी शादी पर क्या गिफ्ट दिए? तो आईए हम आपको बताते है विक्की-कैट को उनकी शादी में मिले गिफ्ट्स के बारे में… 

सलमान में दिया ये गिफ्ट

रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने कैटरीना कैफ को 3 करोड़ की रेंज रोवर गिफ्ट की है। वैसे तो ये बात सभी जानते हैं कि सलमान कैट को कितना पसंद करते है। ब्रेकअप के बाद भी दोनों के बीच काफी अच्छा बॉन्ड है। सलमान और कैट की जोड़ी ऑनस्क्रीन भी हिट मानी जाती है।

रणबीर ने भी इतना महंगा तोहफा 

वही बात करें रणबीर कपूर की तो रणबीर ने कैट को डायमेंड नेकलेस गिफ्ट किया। इस डायमेंट नेकलेस की कीमत लगभग 2.7 करोड़ बताई जा रही है। अगर बात करें कि इनके बॉन्ड की तो सलमान की तरह कैट रणबीर के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर नहीं करती। दोनों एक-दूसरे के सामने आने से कतराते हैं।

बाकी स्टार्स ये मिले ये गिफ्ट्स

अब दूसरे स्टार्स के बारे में दिए गए गिफ्ट्स के बारे में भी जान लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट ने न्यूली वेड कपल को परफ्यूम की बास्केट गिफ्ट की, जिसकी कीमत लाखों में है। कैटरीना कैफ की पड़ोसन यानी अनुष्का शर्मा ने कैट को 6.4 लाख के डायमेंड इयरिंग्स गिफ्ट किए। वहीं शाहरुख खान ने उन्हें 1.5 लाख की महंगी पेंटिंग गिफ्ट की। ऋतिक रोशन ने दोनों को सुपरबाइक BMW G310 R गिफ्ट दी है, जिसकी कीमत 3 लाख बताई जा रही है। वहीं तापसी पन्नू ने विक्की और कैट को प्लैटिनम का ब्रेसलेट गिफ्ट किया, जो कि 1.4 लाख का है।

विक्की-कैट ने एक दूसरे को क्या दिया? 

अब जान लेते है कि विक्की ने अपनी दुल्हनिया कैट को शादी का क्या गिफ्ट दिया। विक्की ने कैट को 1.3 करोड़ की डायमेंड रिंग गिफ्ट की। वहीं कैट ने अपने पति विक्की कौशल को मुंबई में 15 करोड़ का अपार्टमेंट गिफ्ट किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here