90 का वो दौर भला कौन भूला सकता है, जब कश्मीर में रहने वाले पंडितों को इस कदर बेबस कर दिया गया था कि उन्हें अपना घर छोड़कर जाने पड़ा था। आज भी कश्मीर पंडित वो दौर याद करते हैं, तो वो भावुक हो उठते हैं। उन कश्मीरियों का दर्द दिखाने फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री एक फिल्म लेकर आए हैं, जिसका नाम है द कश्मीर फाइल्स।
The Kashmir Files का ट्रेलर आउट
विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी थीं। अब आज यानी 21 फरवरी को मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया है। 3 मिनट 23 सेकेंड का ट्रेलर काफी ज्यादा इंटेंस हैं और ये कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी को दिखाता है। फिल्म का ट्रेलर आपको इमोशंस की रोलर कोस्टर राइड पर लेकर जाएगा।
फिल्म में आपको नेशनल अवॉर्ड विनर पल्लवी जोशी, प्रकाश बेलावडी, अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकार नजर आएंगे। इसके अलावा मूवी में आपको दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, चिन्मय मंडलेकर, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी, अतुल श्रीवास्तव और पृथ्वीराज सरनाइक जैसे पॉपुलर्स स्टार्स भी देखने को मिलेंगे। फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
‘आंखें खोल देगी ये फिल्म’
विवेक अग्निहोत्री द कश्मीर फाइल्स से पहले द ताशकंद फाइल्स नाम की भी फिल्म ला चुके हैं, जो पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की हत्या पर आधारित थीं। इसके बाद अब वो कश्मीरी नरसंहार की सच्ची कहानी से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं। विवेक का कहना है कि इस कहानी को बड़े पर्दे पर लाना आसान नहीं था। इसे बहुत संवेदनशीलता के साथ संभालना पड़ा। वो आगे ये भी कहते हैं कि फिल्म आंखें खोलने का वादा करती है और एक प्रतिभाशाली कलाकारों की टुकड़ी के साथ, दर्शक इस रॉ और रियल नरेटिव के जरिए भारतीय इतिहास की इस घटना को फिर से देख सकेंगे।
फिल्म का ट्रेलर है दमदार
ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत एक सभा से होती है, जिसमें ‘मुसलमानों जागो’ जैसे नारे दीवार पर लिखे हुए दिखाई देते हैं। एक मुस्लिम कश्मीरी नेता अगले सीन में बताता है कि उसने 20-25 कश्मीरी पंडितों को मारा है। इस बात को लेकर उसमें जरा भी अफसोस नहीं हैं, बल्कि वो तो ये तक कहता है कि ‘उनके’ कहने पर वो अपने भाई या फिर मां तक को भी मार सकते हैं।
मूवी में अनुपम खेर एक ऐसे कश्मीरी पंडित के रोल में नजर आएंगे, जिसे घाटी छोड़ने का अल्टीमेटम दिया था। अनुपम खेर खुद कश्मीर हैं, इसलिए वो टीस को अच्छे से समझते हैं।
फिल्म के ट्रेलर में कई दमदार डायलॉग सुनने को मिलते हैं। एक डायलॉग में मिथुन कहते नजर आते हैं- “कश्मीर जल रहा है। खुलेआम कश्मीरी हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा हैं।” वहीं अनुपम खेर एक डायलॉग में कहते हैं- “जहां शिव-सरस्वती-ऋषि कश्यप हुए, वो कश्मीर हमारा है… जहां पंचतंत्र लिखा गया, वो कश्मीर हमारा है।” फिल्म में दर्शकों को उस समय कश्मीर में फैले आतंक, भ्रम और भयानक दहशत की झलक देखने को मिलेगी।
गौरतलब है कि विवेक अग्निहोत्री के ये फिल्म लंबे वक्त से चर्चाओं में बनी हुई थीं। कश्मीरी पंडितों का दर्द बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए विवेक को जान से मारने की धमकी तक मिली थीं। उन्होंने हाल ही में बताया कि फिल्म की रिलीज रोकना का उन पर दबाव बनाया जा रहा है।
विवेक ने एक ओपन लेटर शेयर करते हुए कहा कि उन्हें चुप कराने की कोशिश हो रही हैं। मैं हमेशा उन लोगों के लिए बोलता हूं जिन्हें सुना नहीं जा सकता। वो मुझे चुप कराना चाहते हैं। लेकिन मुझे अच्छी तरह मालूम है कि ये चुप्पी कश्मीर नरसंहार जैसी दुखद घटनाओं में मदद करती है। उनको पता होना चाहिए कि मुझे चुप नहीं किया जा सकता।