पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक खबर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं और वो खबर हैं विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की। जी हां 9 दिसंबर यानी आज ये शादी हो रही है जिसका विक्की और कैट दोनों के ही फैंस ब्रेसर्बी से इंतजार कर रहे थे। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ राजस्थान के सवाई माधोपुर में सिक्स सेंसेस बरवाड़ा फोर्ट में बिल्कुल शाही अंदाज में शादी रचाऐंगे. वैसे तो कुछ दिनों से शादी के फंक्शन लगातार चल रहे हैं. विक्की और कैट की इस शाही शादी में 120 मेहमानों को इंवाईट किया गया हैं। जिसमें से कुछ विक्की और कैट के फैमली मेंबर हैं और कुछ इनके दोस्त और कुछ बॉलीवुड सेलेब्स जैसे कि कबीर खान, वरुण धवन, करन जौहर, रोहित शेट्टी और कियारा आडवाणी। विक्की और कैट राजस्थान के जिस सिक्स सेंसेस फोर्ट में आज सात फेरे लेंगे वो फोर्ट 700 साल पुराना हैं और विक्की और कैट की शादी के इस वेन्यू का चार्ज 65 हजार रुपये से लेकर 4 लाख 70 हजार रुपये हैं।
बताया जा रहा हैं की विक्की और कैट जिस मंडप में सात फेरे लेंगे उस मंडप को पूरी तरह से रजवाड़े स्टाईल में सजाया गया हैं। विक्की और कैट चारों तरफ से शीशे से बंद मंडप में सात फेरे लेंगे। इस शाही शादी के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी हैं। पर्सनल बाउंसर्स के अलावा विक्की और कैट की शादी समारोह को सुरक्षित रखने के लिए कुछ पुलिसवाले भी मौजुद होंगे। इतना ही नहीं भले सलमान खान कैट की शादी में शामिल न हों लेकिन सलमान का पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा कैट की शादी की पूरी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
विक्की कौशल अपनी शादी में एक दम शाही अंदाज में सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर आएंगे वहीं कैटरीना कैफ बिल्कुल रॉयल अंदाज में एंट्री करेंगी. कैट और विक्की की शादी को शाही रूप देने के लिए विदेश से क्रिसटल बॉल्स और झूमर मंगवाए गए हैं. शादी के बाद विक्की और कैट राजा मानसिंह सुईट में रहेंगे तो वहीं कैट महारानी सुईट में रहेंगी। ये भी कहां जा रहा हैं कि विक्की और कैट अपनी शादी के बाद आशीर्वाद लेने के लिए चौथ माता मंदिर भी जा सकते हैं। मंदिर की मान्यता हैं कि यहां शादी की रस्में माता के दर्शन के बाद ही पूरी मानी जाती हैं। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी पर इनके फैंस पूरी तरह से टकटकी लगाए बैठे हैं. दोनों अपनी लाईफ की एक नई जर्नी शुरू करने जा रहे हैं।