बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणदीप हुड्डा की मुश्किलें लगातार बढ़ते जा रही है। मायावती पर की गई उनकी टिप्पणी को लेकर बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती का नाम लेकर एक अश्लील जोक मारते हुए नजर आ रहे हैं।
उनकी इसी हरकत से मायावती के समर्थक काफी नाराज हो गए हैं और सोशल मीडिया पर रणदीप हुड्डा को गिरफ्तार करने की मांग उठाने लगे हैं। इसी बीच संयुक्त राष्ट्र ने उनकी इस टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए उन्हें जंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण (CMS) के एंबेसडर के पद से हटा दिया है।
CMS ने लिया कड़ा एक्शन
सीएसएम सेक्रेटेरियट की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया है कि उन्हें वायरल वीडियो क्लिप के बारे में सूचना प्राप्त हुई और उनके द्वारा किया गया कमेंट ‘अपमानजनक’ है। ये UN और CMS के मूल्यों को प्रदर्शित नहीं करता है।
फरवरी 2020 में सीएमएस एंबेसडर नियुक्त करते समय संस्थान रणदीप हुड्डा के द्वारा 2012 में की गई इस टिप्पणी से वाकिफ नहीं था। उन्होंने साफ कर दिया कि बॉन कन्वेंशन या CMS, संयुक्त राष्ट्र की संधि है जबकि ये संयुक्त राष्ट्र सचिवालय और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम से बिल्कुल अलग है।
दरअसल, CMS ऐसा अकेला विभाग था जहां रणदीप हुड्डा को बतौर एंबेसडर नियुक्त किया गया था। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई एक्सप्लोरर और पर्यावरणविद सचा डेंच और ब्रिटिश बायोलॉजिस्ट इयान रेडमोंड के साथ नॉमिनेट किया गया था। हालांकि अब उन्हें इस पद से हटा दिया गया।
2012 की वीडियो हो रही वायरल
बता दें, बीते मंगलवार से ही बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वह मायावती को लेकर मीडिया के सामने जोक मारते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो साल 2012 की है। जो इन दिनों जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो को लेकर रणदीप हुड्डा का जमकर विरोध हो रहा है। ट्विटर पर यूजर्स लगातार उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। हालांकि अभी तक एक्टर की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।