फिल्म Thank God ट्रेलर हुआ रिलीज़ , सिद्धार्थ मल्होत्रा, अजय देवगन के साथ फिल्म 2 एक्ट्रेस आएंगी नजर
गुरुवार को फिल्म थैंक गॉड (Thank God) का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमे सिद्धार्थ मल्होत्रा, अजय देवगन (Ajay Devgn) नजर आयेंगे. इसी के साथ इस फिल्म 2 एक्ट्रेस राकुल प्रीत और नोरा फ़तेह भी नजर आएंगी.
जानिए क्या है फिल्म को कहानी
थैंक गॉड (Thank God) फिल्म में दर्शकों सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की दुर्घटना में मौत हो जाती और उसके बाद उनकी मुलाकात अजय देवगन (Ajay Devgn) जो चित्रगुप्त की भूमिका निभा रहे हैं उससे होती है. इसके बाद अजय देवगन सिद्धार्थ के साथ गेम की शुरुआत करते हैं और इस गेम में उनके कर्मो का हिसाब होता है और इसके अनुसार ही उन्हें सजा देने की बात होती है. वहीं ट्रेलर में सिद्धार्थ द्वारा किए गए कुछ पापों की एक झलक दिखाई जाती है। वहीं इस फिल्मे में कई सारे कॉमेडी सीन भी है जिसको देख कर लगता है कि फिल्म में खूब कॉमेडी देखने को मिलेगी.
फिल्म पर शुरू हुआ विवाद
वहीं इस फिल्म ‘थैंक गॉड’ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म में भगवान चित्रगुप्त को गलत तरीके से दिखाया गया है. ‘श्री चित्रगुप्त वेलफेयर ट्रस्ट’ नाम की संस्था ने कहा कि इससे भगवान चित्रगुप्त की पूजा करने वाले दुनिया भर के करोड़ों कायस्थ लोगों की भावना आहत होगी. फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिलना चाहिए था. वहीं याचिकाकर्ता ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (Central Board of Film Certification) के अलावा निर्देशक इंद्र कुमार, निर्माता भूषण कुमार और अभिनेता अजय देवगन को भी पक्ष बनाया है.
ट्रेलर को इंटरनेट हटाने की अपील
वहीं याचिका में कहा गया है कि फिल्म के ट्रेलर से साफ है कि इसमें चित्रगुप्त जी को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है और उनका मजाक उड़ाया गया है. ट्रेलर देखने के बाद संस्था ने निर्माता को चिट्ठी लिखी. ट्रेलर को इंटरनेट से हटाने का अनुरोध किया. फिल्म को न रिलील करने की भी मांग की. हालांकि, उन्हें अभी तक इसका कोई जवाब नहीं मिला है.
फंतासी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है थैंक गॉड
थैंक गॉड एक फंतासी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है और इस फिल्म का निर्देशन इंदर कुमार ने किया है। टी सीरीज और मारुति इंटरनेशनल द्वारा निर्मित ये फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।