बॉलीवुड में नेपोटिज्म का बोलबाला है…अगर आप स्टार के घर में पैदा हो गए हैं और आपको एक्टिंग नहीं आती है या आप एक्टिंग करना भी नहीं चाहते..फिर भी आपको फिल्मों में काम करने का भरपूर मौका मिलता है…आप लगातार फ्लॉप पर फ्लॉप देंगे लेकिन उसके बावजूद आप स्टार बने रहेंगे. लेकिन तमाम एक्टर्स ऐसे हैं जो स्टार के घर में पैदा तो जरुर हुए लेकिन अपनी एक्टिंग के दम पर पहचान बनाई….इसके बावजूद भी नेपोटिज्म की आंधी ऐसी उठी की उन स्टार्स की एक्टिंग पर भी सवाल उठ गए..उन्हीं स्टार्स में से एक हैं अभिषेक बच्चन. आज के लेख में हम आपको अभिषेक बच्चन की उन 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो यह साबित करती हैं कि अभिषेक बच्चन एक्टिंग की दुनिया के महारथी हैं.
और पढ़ें: इस 310 करोड़ी फिल्म के फ्लॉप होने के बाद 4 सालों तक पर्दे से गायब रहे थे आमिर खान
Top 5 Films of Abhishek Bachchan
हमारी इस लिस्ट की पहली फिल्म है रन. 14 मई 2004 को यह फिल्म रिलीज हुई थी और इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. यह एक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म थी. इसमें अभिषेक बच्चन के अलावा महेश मांजरेकर, मुकेश ऋषि, विजय राज जैसे दिग्गज एक्टर्स थे. इस फिल्म की कौआ बिरयानी आज तक फेमस है. मौजूदा समय में यह फिल्म जी 5 पर मौजूद है..आप वहां से इसे देख सकते हैं.
हमारी इस लिस्ट की दूसरी फिल्म है सरकार. 1 जुलाई 2005 को यह फिल्म रिलीज हुई थी और रिलीज के साथ ही यह चर्चा में आ गई थी. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा केके मेनन, सुप्रिया पाठक, कैटरीना कैफ, तनीषा मुखर्जी और अनुपम खेर भी अहम भूमिकाओं में थे. इस फिल्म में अभिषेक का सीरियस रोल भी लोगों को देखने को मिला था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कलेक्शन जबरदस्त रहा था. मौजूदा समय में आप इसे घर बैठे डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
अगली फिल्म है युवा. अभिषेक बच्चन स्टारर यह फिल्म 22 मई 2004 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म शानदार थी और बॉक्स ऑफिस पर भी इसका अच्छा खासा असर पड़ा था. इस फिल्म में में अभिषेक बच्चन के अलावा रानी मुखर्जी, विवेक ओबेरॉय, करीना कपूर, ईशा और ओम पुरी भी अहम भूमिकाओं में थे. आप इसे घर बैठे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
अभिषेक बच्चन की सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में हमारी चौथी फिल्म है जमीन. यह फिल्म रिलीज के साथ ही लोगों के बीच मशहूर हो गई थी. इसमें अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, बिपाशा बसु, मुकेश तिवारी और संजय मिश्रा जैसे स्टार थे. क्रिटिक्स ने इस फिल्म की जमकर सराहना की थी. बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन भी धुंआधार रहा था. मौजूदा समय में आप इसे डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
हमारी इस लिस्ट की पांचवी और अंतिम फिल्म है ब्लफ मास्टर. 2005 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट हुई थी. इसमें अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और नाना पाटेकर की एक्टिंग सभी को पसंद आई थी. ये तीनों ही स्टार्स छाए हुए थे. फिल्म की कहानी मजेदार है. आप इसे मौजूदा समय में अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.