Top 5 Classics of Dharmendra in Hindi – एक्टर धर्मेंद्र जिन्हें बॉलीवुड की उन हस्तियों में गिना जाता है जो अपने समय में काफी मशहूर और हिट एक्टर थे. एक्टर धर्मेंद्र बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी के के लिए जाने जाते हैं और इस वजह से उनकी एक्टिंग दर्शक खूब पसंद करते हैं. एक्टर धर्मेंद्र ने एक्शन, रोमांस और कॉमेडी जैसी फिल्मों में काम किया है इनमें से कई फिल्में ऐसी है जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला और इस वजह से आज के समय में उनकी फ़िल्में देखी जाती है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको एक्टर धर्मेंद्र की वो 5 काल्स्सिक फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आज भी देखी जा सकती है.
Also Read- हेमा मालिनी से शादी करने से पहले धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी के बीच क्या हुई थी डील?.
अनुपमा (ANUPAMA)
धर्मेंद्र की काल्स्सिक फिल्मों में पहला फिल्म का नाम अनुपमा है. ये फिल्म हृषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित साल 1966 में आई थी और इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ शर्मिला ने काम किया है और इन दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई. इस फिल्म की कहानी काफी सरल है और इस वजह से लोगों को ये कहानी खूब पसंद आई और ये फिल्म अभी भी देखी जाती है.
शोले – SHOLAY – Top 5 Classics of Dharmendra
फिल्म शोले भी धर्मेंद्र की 5 काल्स्सिक फिल्मों में से एक है. ये फिल्म एक शोले एक वफादार पुलिस अधिकारी के बदले की कहानी है. इस फिल्म में धर्मेंद्र ने वीरू और अमिताभ बच्चन ने जया का किरदार निभाया है. ये फिल्म दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गयी थी और ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी.
चुपके-चुपके – CHUPKE CHUPKE
फिल्म में चुपके-चुपके धर्मेंद्र की बेस्ट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में धर्मेंद्र ने धर्मेंद्र ने एक नए नवले पति की भूमिका निभाई है जो इस फिल्म में खूब मजाक करते हैं. वहीं ये फिल्म भी लोगों को खूब पसंद आई थी और इस फिल्म को लोगों ने खूब हंसाया था और अब भी ये फिल्म देखी जाती है.
नया जमाना – NAYA ZAMANA – Top 5 Classics of Dharmendra
धर्मेंद्र की फिल्म नया जमाना खूब पसंद की गयी थी. इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी भी है और इन दोनों की जोड़ी इस फिल्म में दर्शकों को खूब पसंद आई.
प्रतिज्ञा – PRATIGGYA
फिल्म प्रतिज्ञा भी हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की फिल्म हैं इस फिल्म में जहाँ लोगों को धर्मेंद्र की एक्शन-कॉमेडी में खूब पसदं आई और इस वजह से इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला. वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धर्मेंद्र की ताकत को साबित किया.
Also Read- सच्ची घटनाओं पर बनी हैं बॉलीवुड की ये टॉप 7 फिल्में.