Pushpa 2 के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा हैं कि फिल्म “Pushpa 2” के मेकर्स ने मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों में एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है. हालांकि, हैदराबाद, चेन्नई और कोच्चि में अभी बुकिंग शुरू नहीं हुई है, जिस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. वहीँ दिल्ली में फिल्म की टिकट 1800 रुपये तक, मुंबई में 1600 रुपये तक और बेंगलुरु में 1000 रुपये तक बिक रही है. फिल्म की डेट में कई बार बदलाव किए गए. पहले ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिर फिल्म की रिलीज़ की डेट बदलकर 6 दिसंबर की तारीख तय हुई और अब ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
“Pushpa 2” (जिसे Pushpa: The Rule भी कहा जाता है) 2021 की ब्लॉकबस्टर फिल्म Pushpa: The Rise का सीक्वल है। यह एक दक्षिण भारतीय एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन सुकुमार ने किया है। फिल्म की मुख्य भूमिका में अल्लू अर्जुन हैं, जो पुष्पा राज नामक किरदार को निभाते हैं। Pushpa 2 की कहानी पुष्पा राज के सफर को आगे बढ़ाती है, जहां वह लाल चंदन तस्करी के एक बड़े गिरोह का हिस्सा बनता है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना लीड रोल में दिखई देंगे और धनंजय, सुनील, और अनसूया जैसे अन्य कलाकार भी अपनी भूमिकाओं में दिखाई दे सकते हैं।
‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग
आपको बता दें, फिल्म की एडवांस बुकिंग भी 30 नवंबर से शुरू हो चुकी है. फिल्म के भारत में अब तक करीब 50,000 टिकट बिक चुके हैं, लेकिन ये आंकड़ा सिर्फ उन्हीं जगहों का है जहां बुकिंग चालू है. जैसे-जैसे बाकी जगहों पर बुकिंग शुरू होगी, नए रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है. Sacnik के मुताबिक, फिल्म ने एडवांस बुकिंग से सभी भाषाओं में करीब 1.51 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 20 मिनट है और इसे U/A सर्टिफिकेट मिला है. खबरों के मुताबिक, वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग से 30 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.
आगे पढ़े : ये हैं शाहरुख खान के करियर की 8 महाफ्लॉप फिल्मों की लिस्ट, करियर खत्म होता देख ले लिया था 4 साल का ब्रेक .
फिल्म की कहानी
Pushpa 2 का कथानक पहले भाग के बाद की घटनाओं को आगे बढ़ाता है, जहां पुष्पा राज अब एक बड़े अपराधी और तस्कर बन चुका है। फिल्म में उसके उत्थान, संघर्ष और सत्ता की लड़ाई को और गहराई से दिखाया जाएगा। फिल्म में पुष्पा के जीवन के और अधिक जटिल पहलुओं को दिखाया जाएगा, जिसमें उसके दुश्मन और नए खतरे शामिल होंगे। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन (पुष्पा राज) – पुष्पा राज के रूप में उनका किरदार पहले की तरह ही दमदार होगा। अल्लू अर्जुन का इस भूमिका में एक अलग ही आकर्षण है, और उनके फैन्स को इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं।
आगे पढ़े : इयान आर्मिटेज दुनिया के सबसे अमीर चाइल्ड .