अगर आप भी फिल्में देखने का शौक रखते है और आप भी अपने फ्री टाइम में थ्रिलर ड्रामा, कॉमेडी फिल्म देखते हैं तो आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही सुपरहिट फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनको देखने के बाद आपकी हँसी रुक नहीं पाएंगे और हँसते-हँसते आप लोटपोट हो जायेंगे. जी हाँ, अगर आपका मूड ख़राब है या आप घर बैठे बोर हो रहे हैं तो ये फिल्में आपके मूड को परफेक्ट और खुशनुमा बना देंगी, तो चलिए इस लेख में आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं.
हेरा फेरी (Hera Pheri)
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम साल 2000 में आई फिल्म ‘हेरा फेरी’ का आता है. यह एक जबरदस्त शानदार कॉमेडी फिल्म है, जिसे डायरेक्टर प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, तब्बू, ओम पुरी और गुलशन ग्रोवर जैसे दमदार कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी, जिसके बाद साल 2006 में ‘हेरा फेरी 2’ आई थी. ये फिल्म भी हिट हुई थी. अब इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म पर काम चल रहा है.
गरम मसाला (Garam Masala)
इस लिस्ट में दूसरी फिल्म साल 2005 में आई फिल्म ‘गरम मसाला’ है. यह एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म को भी प्रियदर्शन ने ही लिखा और डायरेक्ट किया था. फिल्म में स्टार अक्षय कुमार के साथ जॉन अब्राहम, परेश रावल, रिमी सेन, नेहा धूपिया और राजपाल यादव जैसे कलाकार नजर आ आये थे, जिन्होंने अपने दमदार एक्टिंग और कॉमेडी से फैंस का दिल जीत लिया था. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार हिट साबित हुई थी. फिल्म ‘गरम मसाला’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.
भागम भाग’ (Bhagam Bhag)
इस लिस्ट में तीसरा नाम साल 2006 में आई फिल्म ‘भागम भाग’ का है. इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और गोविंदा के साथ परेश रावल, लारा दत्ता, राजपाल यादव, जैकी श्रॉफ और अरबाज खान जैसे बड़े एक्टर्स नजर आये थे. ये ऐसी फिल्म है जिसे आप जिनती बार देखेंगे उतनी बार कम है. इस फिल्म के एक-एक सीन को देखने के बाद आपकी हंसी छूट जाएगी. इस फिल्म के डायरेक्ट भी प्रियदर्शन ही थे और फिल्म की स्क्रिप्ट नीरज वोरा ने लिखी थी. फिल्म में गोविंदा और अक्षय कुमार की कॉमेडी ने सभी का दिल जीत लिया था.
भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa)
वही, साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया’ हमारी लिस्ट की चौथी फिल्म है. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुनार और विद्या बालन की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया था. फिल्म को दर्शको ने भी काफी पसंद किया था. ये फिल्म साल 1993 में आई मलयालम फिल्म ‘मणिचित्राथज़ु’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक थी. वही साल 2022 में इस फिल्म का सीक्वल ‘भूल भुलैया 2’ भी रिलीज हुआ, जिसमें बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी नजर आए थे. अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट आने वाला है.
दे दना दन (De Dana Dan)
अगली फिल्म साल 2009 में आई फिल्म ‘दे दना दन’ है. जिसे डायरेक्टर प्रियदर्शन ने ही डायरेक्ट किया था. यह एक शानदार कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म की कहानी हॉलीवुड की फिल्म ‘स्क्रूड’ से थोड़ी मिलती-जुलती है. इस फिल्म में कुछ सीन मलयालम फिल्म ‘वेट्टम’ से लिए गए थे. इस मल्टी स्टारर फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, कैटरीना कैफ, परेश रावल और समीरा रेड्डी जैसे बेहतरीन एक्टर्स नजर आए थे.
Also Read: शादी के बाद जया बच्चन ने क्यों छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री? वजह जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश.