भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. उन्होंने बीती रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. रतन टाटा के निधन की खबर जानकर देशभर में शोक की लहर है. बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते हुए रतन टाटा के ना रहने पर दु:ख जताया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रतन टाटा को फिल्में भी काफी पसंद थी. उन्होंने एक फिल्म भी बनाई थी, जो उनके करियर की पहली और आखिरी फिल्म बन गई थी. इस फिल्म में उनका पैसा भी डूब गया था.
कौन सी थी वो फिल्म
जैसा कि आप सब यह तो जानते हैं कि रतन टाटा ने हर फील्ड में अपना बिज़नेस खड़ा किया है. वो जिस फील्ड में उतरे उस फील्ड में सफलता उनके कदमों में रही. लेकिन आपको यह नहीं मालूम होगा कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में भी हाथ अजमाया लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनका ये पैसा डूब जाएगा. इस फिल्म को बिजनेस टाइकून रतन टाटा ने “टाटा इन्फोमीडिया” के बैनर तले बनाया था. इस फिल्म को डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था. यह फिल्म रोमांटिक साइकोलॉजिकल फिल्म थी.
इसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारों को कास्ट किया गया था. लेकिन फिर भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जादू नहीं चला सकी और रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि ‘ऐतबार’ थी. इसमें बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के अलावा एक्ट्रेस बिपाशा बसु और एक्टर जॉन अब्राहम मुख्य किरदार में थे.
रतन टाटा की प्रोड्यूस की गई ये फिल्म साल 1996 में आई अमेरिकन मूवी ‘फियर’ से इंस्पायर्ड थी. इस फिल्म में अमिताभ एक ऐसे पिता भूमिका निभा रहे थे, जो अपनी बेटी को सिरफिरे आशिक से बचाने करे लिए हर कीमत चुकाने को तैयार था. इस फिल्म में बेटी का रोल बिपाशा बसु ने निभाया था जबकि साइको लवर का रोल जॉन अब्राहम ने निभाया था. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आते ही औंधे मुंह गिरी जिसका जरा सा भी अनुमान नहीं था.
फिल्म का टोटल कलेक्शन
इस फिल्म की इतनी बुरी हालत हुई कि हर कोई शॉक्ड रह गया. वही अगर इस फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने भारत में 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 7.96 करोड़ था. ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई. फिल्म का बजट करीबन 9.50 करोड़ था. इस फिल्म की बुरी हालत देखने के बाद रतन टाटा ने फिर दोबारा फिल्म के बिजनेस में पैसा नहीं लगाया.
रतन टाटा के निधन से बॉलीवुड में शोक
बॉलीवुड स्टार्स सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, अनन्या पांडे, गौहर खान, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, रोहित शेट्टी, भूमि पेडनेकर, करण जौहर, सुष्मिता सेन, अर्जुन कपूर समेत कई बड़े स्टार्स ने नम आँखों से रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है. और सब ने रतन टाटा को रियल हीरो बताया है. वही रतन टाटा की करीबी दोस्त रहीं सिमी ग्रेवाल भी दुख में हैं. अपने दोस्त के जाने का उन्हें बेहद गम है. सिमी ने पोस्ट में लिखा- वो कहते हैं तुम चले गए, तुम्हारे जाने के नुकसान की भरपाई करना मुश्किल होगा, मेरे दोस्त को फेरवेल.. इसके अलावा सदी के नायक अमिताभ बच्चन ने रतन टाटा को याद करते हुए x पर लिखा- बस अभी रतन टाटा के निधन की जानकारी मिली देर तक काम कर रहा था. एक दौर का अंत हो गया है. वो सबसे सम्मानजनक, हंबल और विजिनरी लीडर थे.