बॉक्स ऑफिस पर हर शुक्रवार को एक नयी फिल्म रिलीज़ होती है और इनमे कई फिल्म ऐसी होती है जिनकी चर्चा खूब होती है. साल 2023 में भी ऐसा ही कुछ हुआ. इस साल कई सारी फ़िल्में आई जिनकी खूब चर्चा हुई साथ ही इन फिल्मों को बनाने में खूब पैसा भी खर्च हुआ लेकिन खूब चर्चा और खूब पैसा खर्चा होने के बाद भी ये फिल्म फ्लॉप हो गयी. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको साल 2023 में फ्लॉप हुई फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read-अजय देवगन की वो फिल्म जो 70 करोड़ में बनी और हो गयी फ्लॉप.
आदिपुरुष (Adipurush)
फ्लॉप हुई फिल्म की लिस्ट में सबसे पहला नाम फिल्म आदिपुरुष का है. ये फिल्म ओम राउत डायरेक्टर ने की थी. इस फिल्म का बजट 600 करोड़ था और इस फिल्म के साउथ बड़े स्टार प्रभास ने भी काम किया पर इस फिल्म को लेकर विवाद हो गया. इस फिल्म को विवाद था कि इस फिल्म में दिखाए गए रामायण के किरदारों को गलत रूप से पेश किया गया है साथ ही इस फिल्म के कई सारी डायलॉग और कई सारे सीन को लेकर भी विवाद हुआ, जहाँ एक समय पर इस फिल्म को लेकर खूब चर्चा हुई तो वहीं इस फिल्म का ट्रेलर आने के बाद फिल्म की चौतरफा आलोचना हुई और लोगों ने सोशल मीडिया पर भी जमकर भड़ास निकाली और नतीजा ये निकला कि ये फिल्म फ्लॉप हो गयी.
तेजस (Tejas)
लिस्ट में अगला नाम कंगना रनौत (Kangana Ranaut) स्टारर फिल्म तेजस का है . ये फिल्म सर्वेश मेवाड़ा ने डायरेक्ट की थी और फिल्म में कंगना रनौत ने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म की खूब चर्चा हुई और इस फिल्म में महिला शक्तिकरण की मिशाल को भी पेश किया गया लेकिन 70 करोड़ रुपयों के बड़े बजट से बनी ये फ्लॉप साबित हुई और सिर्फ 4.25 करोड़ रूपये ही कमा पायी.
मिशन रानीगंज (mission raniganj)
वहीँ लिस्ट में अगल नाम फिल्म मिशन रानीगंज का है. जिसमें अक्षय कुमार नजर आये लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर से अनुमान लगाया जा रहा था ये फिल्म हिट होगी लेकिन ये फिल्म फ्लॉप हो गयी और 70 करोड़ रुपये में बनी ये फिल्म सिर्फ 18 करोड़ की ही कमाई कर पायी.
शहजादा (Shehzada)
अगल नाम फिल्म शहजादा का है जो बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे रोहित धवन ने बनाई थी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कृति सैनन और परेश रावल थे और अंदाजा लगाया जा रहा था ये फिल्म हिट साबित होगी लेकिन 50 करोड़ ज्यादा के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 32 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया.
गणपथ (Ganapath)
इसी के साथ लिस्ट में आखिरी नाम टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन स्टारर फिल्म गणपथ का है जो 150 करोड़ रुपयों के बड़े बजट में बनी और इस फिल्म का खूब परमोशन भी हुआ लेकिन इसके बाद भी ये फिल्म फ्लॉप हो गयी. ये फिल्म महज 18 करोड़ रुपयों की कमाई पर ही सिमट गई.
Also Read-जानिए एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने क्यों अपनी बहन को दी थी हीरोइन ना बनने की नसीहत.