फिल्म आदिपुरुष में होने वाला है ये बदलाव
साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. दरअसल, आदिपुरुष फिल्म रामायण (Ramayana) पर आधारित है लेकिन इस फिल्म में कुछ किरदारों को गलत तरीके से पेश किया था जिसकी वजह से हिन्दू समाज ने इस फिल्म की खूब आलोचना करी. जिसके बाद इस फिल्म में बदलाव होने की घोषणा की गयी है. वहीं ये बदलाव अब पब्लिसिटी स्टंट जैसे लग रहे हैं.
Also Read- इमोशनल से भरपूर है काजोल और उनके बीमार बेटे की कहानी, देखिये कैसे देती है जीने का हौसला.
फिल्म में होंगे ये बदलाव
इस फिल्म को लेकर इसके मेकर्स ने कहा है कि इसके फिल्म में वीएफएक्स के ज़रिये बदलाव किए जायेंगे. वीएफएक्स जरिए सैफ अली खान (Saif Ali Khan), जो फिल्म में लंकेश का रोल प्ले कर रहे हैं, उनके लुक में चेंज किया जाएगा। अब जो नया लंकेश सामने आएगा उसकी दाढ़ी नहीं होगी। वहीं हनुमान के लुक भी लोगों को पसंद नहीं आया थे जिसके बाद इनमें भी बदलाव करने की योजन बनायीं गयी है.
बदल दी गयी इस फिल्म की रिलीज़ डेट
आदिपुरुष को लेकर हुए विवाद के बाद मेकर्स ने फिल्म की रिलीज 12 जनवरी 2023 को बदल दिया था. कुछ दिनों पहले ही ओम राउत ने ट्वीट कर फिल्म की नई रिलीज रिवील की थी। उन्होंने बताया था कि फिल्म अब 16 जून 2023 को रिलीज होगी।
100 करोड़ में बदल जाएगी फिल्म
इस फिल्म में VFX के जरिये जो बदलाव होंगे उसका खर्चा 100 करोड़ रूपये आएगा. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए है और इसमें 100 करोड़ और मिल जाएंगे तो अब इसका बजट 600 करोड़ रुपए हो गया है।
बदलाव हो सकता है पब्लिक स्टंट
इस फिल्म में जो बदलाव होने हैं उन्हें एक पब्लिक स्टंट के तौर पर भी देखा जा रहा है. दरअसल, आदिपुरुष फिल्म रामायण पर आधारित है और रामायण को सभी ने देखा है और हर कोई इसके हर किरदार को जानता है. वहीं इस फिल्म में जिन किरदारों को लेकर नाराजगी और आलोचन का समाना करना पड़ा था वो किरदार इस फिल्म में अहम है. जहां टीजर में इन किरदारों को गलत रूप से पेश किया गया और अब VFX की मदद से इन्हें ठीक कर दिया जायेगा इसे देखकर लगता है कि ये पब्लिसिटी स्टंट है यानि दर्शोकों को अपनी फिल्म को आकर्षित करना ताकि लोग इस फिल्म देखें कि इस फिल्म में अब क्या बदलाव किये गये हैं.
Also Read- हद से ज्यादा सुन्दर है पाकिस्तानी की ये एक्ट्रेस सजल अली.