वेब सीरीज में कमाल की एक्टिंग कर स्टार बनी ये एक्ट्रेस

This actress became a star by doing amazing acting in web series
Source- Google

जहाँ बड़े परदे पर हिट होकर एक एक्ट्रेस स्टार बन जाती है तो वहीं आजकल के दौर में OTT भी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए एक कलाकार हिट हो जाता है. OTT प्लेटफॉर्म पर कई सारी वेब सीरीज आई और इन वेब सीरीज के जरिए कई कलाकार स्टार बने और इस लिस्ट कई सारी फीमेल कलाकार का नाम भी है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए स्टार बन गयी. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म की उन 5 एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं.

Also Read- जब बेटे सनी को हिट करने के लिए धर्मेंद्र ने की मिथुन से गुजारिश, इस तरह बने 90s के स्टार. 

हर्षिता गौर

 

इस लिस्ट में पहला नाम हर्षिता गौर का है जो पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर में नजर आई. हर्षिता गौर ने मिर्जापुर वेब सीरीज में बबलू भैया और गुड्डू भैया की बहन का रोल निभाया. जहाँ इस वेब सीरीज में हर्षिता गौर ने सीधी-साधी लड़की का रोल निभाया और इस रोल की वह से खूब फेमस हुई, जहाँ वो मिर्जापुर 2में नजर आई तो वहीं अब आगे भी कई सारी वेब सीरीज में नजर आ सकती है.

अनुप्रिया गोएनका

इस लिस्ट में अगला नाम एक्ट्रेस अनुप्रिया गोएनका का है जो क्रिमिनल जस्टिस से लेकर आश्रम जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुकी है. जहाँ एक्ट्रेस अनुप्रिया गोएनका ने इन वेब सीरीज में कमाल की एक्टिंग की है. वहीं अपने बेहतरीन काम की वजह से वो जहाँ खूब फेमस हुई तो वहीं अब वो OTT प्लेटफार्म के जरिए स्टार बन गयी हैं.

अदिति पोहनकर

अगला नाम अदिति पोहनकर का जो इस समय ओटीटी वर्ल्ड की स्टार बन चुकी है अदिति पोहनकर ने कई सारी वेब सीरीज में काम किया है लेकिन बॉबी देवोल की वेब सीरीज आश्रम के जरिए वो स्टार बनी इस आश्रम वेब सीरीज के पहले और दूसरे पार्ट में वो मुख्य भूमिका में नजर आ चुकी है और इसी वेब सीरीज के जरिए वो खूब चर्चा में आई.

त्रिधा चौधरी

वहीं लिस्ट में अगल नाम त्रिधा चौधरी का है जो बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम के जरिए फेमस हुई है त्रिधा चौधरी ने जहाँ बेहतरीन एक्टिंग और बोल्ड सीन देकर चर्चा में में आई तो वहीं अब OTT प्लेटफार्म की स्ट्रा ही और इंस्टाग्राम पर उनके 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

Also Read- सलमान खान के पिता के इस एहसान की वजह से उन्हें भगवान मानते हैं मिथुन चक्रवर्ती. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here