बॉक्स ऑफिस पर हर साल आपको बड़ी फिल्मों के क्लैश देखने को मिलते रहते है। वहीं इस बार भी शुक्रवार को तीन बड़ी फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। जिसके बाद देखने वाली बात ये होगी कि कौन सी फिल्म एक दूसरे को पछाड़ सुपरहिट साबित होगी।
दरअसल, इस शुक्रवार को तीन फिल्में रिलीज हो रही है। जो तीन बड़ी फिल्म एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाली है वो है, अक्षय कुमार की पृथ्वीराज, कमल हासन की विक्रम और अदिवि शेष की मेजर। अब इन तीनों फिल्मों के बीच इस वीकेंड कांटे का मुकाबला देखने को मिलने वाला है।
जाहिर है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी कई बार बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फिल्में एक ही दिन रिलीज हो चुकी है। ऐसे में इससे पहले भी कई मौकों पर बड़े बजट की फिल्मों को आपस में टकराते देखा गया है। आइए बताते है कि कब-कब टिकट लेने के लिए खिड़की पर जबरदस्त मारामारी देखने को मिली। वो दो फिल्में थी, शाहिद की हैदर और रितिक रोशन की बैंग बैंग। गौरतलब है कि दोनों ही फिल्मों की कहानी एक-दूसरे के एकदम ऑपोज़िट है। हैदर एक ड्रामा फिल्म थी, जबकि ‘बैंग बैंग’ एक मसालेदार और एक्शन के साथ एंटरटेनिंग फिल्म थी।
बता दें कि रितिक रोशन की फिल्म ‘बैंग बैंग’ ने बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। जबकि हैदर ने महज 56 करोड़ के कलेक्शन का ही बिजनेस किया। लेकिन इसके बावजूद हैदर की कमाई को बढ़िया माना गया। क्योकि ये एक काफी छोटे बजट की फिल्म थी।
वहीं इसके अलावा दो और बड़ी फिल्में एक ही दिन रिलीज होने के कारण क्लैश करती दिखी। इसमें शामिल थी संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा बाजीराव मस्तानी और शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले, जिसकी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर हुई थी। रणवीर सिंह और शाहरुख खान की फिल्म के कड़े क्लैश के बाद बाजीराव मस्तानी ने बाजी मारी और दिलवाले को मात देकर करोड़ों का बिजेनस किया। फिल्म बाजीराव मस्तानी ने बॉक्स ऑफिस पर 184 करोड़ की कमाई की। जबकि मोस्ट फेमस जोड़ी शाहरुख खान और काजोल की फिल्म दिलवाले महज 148 करोड़ पर ही सिमट कर रह गई थी।
हालांकि इस बीच पृथ्वीराज, विक्रम और मेजर ये तीनों ही फिल्में कैसा प्रदर्शन करती है। कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनती है, ये तो रिव्यू और आंकड़े आने के बाद ही पता चलेगा।