इन स्टार्स ने की अनोखी शादी, किसी ने बालकनी किसी ने गार्डन, तो किसी ने घर के लिविंग रूम में लिए सात फेरे

These stars had a unique wedding
Source- Google

​बॉलीवुड स्टार्स की शादियाँ बड़े बजट में होती है इस शादी में जहाँ महंगे और लग्जरी वेडिंग वेन्यू बुक किये जाते हैं तो वहीं स्टार्स के कपड़े समेत शादी की कई रस्में हैं जो स्टार्स की वेडिंग को खास बनाती है. लेकिन बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जो अपनी अनोखी शादी के कारण चर्चा में रहे. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इन्ही शादियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Also Read-नाम, बैडमिंटन, पहला शो, पति और बॉयफ्रेंड ! जानिए टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से जुड़े सीक्रेट. 

शालमली खोलगड़े और फरहान शेख

Shalmali Kholgade and Farhan Shaikh 1
Source- Google

अनोखी शादी करने वाले बॉलीवुड स्टार्स की लिस्ट में पहला नाम सिंगर शालमली खोलगड़े और साउंड इंजीनियर फरहान शेख का है. इन दोनों स्टार्स ने हिंदी रीति-रिवाजों के साथ-साथ मुस्लिम रिवाज भी फॉलो किए और घर के लिविंग रूम में शादी की थी.

दीया मिर्जा और वैभव रेखी

Dia Mirza and Vaibhav Rekhi
Source- Google

अगला नाम एक्ट्रेस दीया मिर्जा का है जिन्होंने वैभव रेखी के साथ सिंपल शादी की. दिया ने अपने घर के गार्डन में सात फेरे लिए थे . वहीं इस शादी में उन्होंने रेड सिल्क साड़ी पहनी थी और वैभव रेखी ने कुर्ता-पजामा पहना. वहीं ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि उनकी शादी की वजह से पर्यावरण को नुकसान न हो.

आइरा खान और नूपुर शिखरे

Aira Khan and Nupur Shikhareवहीं आमिर खान की बेटी आइरा खान ने भी अनोखी शादी की थी. आमिर खान की बेटी आइरा खान ने नूपुर शिखरे से शादी की थी. अपनी शादी के दिन नूपुर शिखरे शॉर्ट्स और बनियान पहनकर 8 किलोमीटर भागते हुए वेडिंग वेन्यू तक पहुंचे थे. वह पूरे रास्ते ढोल बजाते और ढोलवालों व रिश्तेदारों के साथ नाचते हुए गए.

आलिया-रणबीर 

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt wedding
Source- Google

वहीं अनोखी शादी की लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया और एक्टर रणबीर का नाम भी शामिल है. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया और एक्टर रणबीर ने घर की बालकनी में शादी की. आलिया ने रणबीर संग शादी की तस्वीरें इंस्ट्राग्राम पर शेयर करते हुए पोस्ट में इसके बारे में बताया था. आलिया ने बताया था कि बालकनी उनकी और रणबीर की फेवरेट जगह है, और यहीं उन्होंने शादी की.

यामी गौतम और आदित्य धर 

Yami Gautam and Aditya Dhar
Source- Google

यामी गौतम ने डायरेक्टर आदित्य धर से हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित उनके घर पर शादी की थी. ये शादी बहुत ही सिंपल थी. यामी गौतम की शादी के दिन डिजाइनर लहंगा भी नहीं पहना था बाकि वो शादी के दिन लाल साड़ी और मां की सोने की नथ और दादी के दुपट्टे में दुल्हन बनीं.

मिलिंद सोमन और अंकिता 

Milind Soman and Ankita
Source- Google

इसी के साथ एक्टर मिलिंद सोमन ने भी अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता से सिंपल शादी की थी. मिलिंद ने अपनी शादी में कुर्ता-पजामा और उनकी दुल्हन अंकिता ने साड़ी पहनी थी. वहीं इस शादी में सिर्फ उनके परिवार और कुछ ही दोस्त आये थे.

सोनम कपूर और आनंद आहूजा

Sonam Kapoor and Anand Ahuja
Source- Google

अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने मौसी कविता सिंह के घर पर बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी रचाई थी. वही उनकी बहन रिया कपूर ने भी अपने घर ही शादी की थी.

Also Read-सिल्क स्मिता : साउथ की वो दिग्गज एक्ट्रेस जिनके लिए निर्माता और सितारे करते थे तारीखों….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here