IMDB ने की मोस्ट पॉपुलर इंडियन सेलेब्स लिस्ट जारी
IMDB ने एक लिस्ट जारी की है और ये लिस्ट 2022 के मोस्ट पॉपुलर इंडियन सेलेब्स (Most Popular Indian Celebs) की है. जिसमे इस बात की जानकारी दी गयी है कि दुनियाभर में मोस्ट पॉपुलर स्टार कौन है. वहीं IMDB की लिस्ट में बॉलीवुड के 4 स्टार्स ने जगह बनाई है.
Also Read- ड्रग्स के मामले फंसने के बाद अब एक्टर नहीं बनेंगे आर्यन खान.
जानिए कौन है भारत के मोस्ट पॉपुलर स्टार
इस लिस्ट में सबसे टॉप पर साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) है।
इसी के साथ केजीएफ 2 (KGF 2) के स्टार यश (Yash) इस टॉप 10 की लिस्ट में सबसे आखिर में यानी 10वें नंबर पर है।
तो बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट दूसरे नंबर पर है।
इस लिस्ट में तीसरा नाम ऐश्वर्या राय बच्चन का है।
साथ ही चौथे पर साउथ स्टार राम चरण है
इसी के साथ पांचवें नंबर पर सामंथा रुथ प्रभु हैं।
टॉप 10 की लिस्ट में कौन-कौन
आईएमबीडी द्वारा जारी मोस्ट पॉपुलर इंडियन सेलेब्स की टॉप 10 की लिस्ट में धनुष टॉप पर है एक्ट्रेस आलिया भट्ट दूसरे नंबर पर और तीसरे नंबर पर ऐश्वर्या राय बच्चन का है। चौथे और पांचवें नंबर पर साउथ स्टार राम चरण और सामंथा रुथ प्रभु हैं। छठे और सातवें नंबर पर ऋतिक रोशन और कियारा अडवाणी है। इस लिस्ट में जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन आठवें और नौवें नंबर पर है। वहीं, इस लिस्ट में जो स्टार दसवें नंबर पर साउथ का रॉकिंग स्टार यश है।
तीनों खान नहीं है शामिल
जहां इस लिस्ट में बॉलीवुड के 4 स्टार्स ने जगह बनाई है लेकिन इन 4 नामों में तीनों खान यानी सलमान, शाहरुख और आमिर का नाम नहीं है। आईएमडीबी का दावा है कि ये लिस्ट उसकी वेबसाइट पर हर महीने आने वाले 20 करोड़ यूजर्स की पसंद के अनुसार बनाई गई है।
Also Read- दिलजीत दोसांझ ने खोले बॉलीवुड के डर्टी सीक्रेट्स के राज, खुद फेस कर चुके हैं हालात.