बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई स्ट्रार हैं जो अपनी एक्टिंग और फिल्मों की वजह से खूब चर्चा में रहते हैं लेकिन एक और चीज है जिसकी वजह से बॉलीवुड के कई स्टार चर्चा में रहे हैं और वो है ड्रग्स स्कैंडल. दरअसल, बॉलीवुड के कई स्टार ड्रग्स स्कैंडल के जल में फंस चुके हैं और इस वजह से उन्हें जेल कि हवा भी खानी पड़ी.
Also Read- कैंसर से जंग हार गये जूनियर महमूद, 67 साल की उम्र में हुआ निधन.
मुमैथ खान
ड्रग्स स्कैंडल में फंसने वाले स्टार की लिस्ट में पहला नाम मुमैथ खान का है जो मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म का पॉपुलर आइटम सांग देख ले ‘आंखों में आखें जरा डालके’ आइटम सोंग में डांस करते हुए नजर आई थी. मुमैथ खान पर ड्रग्स का सेवन करने साथ ड्रग्स रैकेट से जुड़े होने का आरोप था. वहीं इस मामले की वजह से उन्हें ‘बिग बॉस’ के चलते शो से भी बाहर निकला गया था और उन्हें ईडी के सामने पेश होना पड़ा.
रणबीर कपूर
इस लिस्ट में अगला नाम चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर का है. इस बात का जिक्र खुद रणबीर कपूर खुद कर चुके हैं. उनका कहना था कि जब वह स्कूल में थे तब वह ड्रग्स लेने लगे थे, जिसके चलते उन्हें इसकी लत लग गई थी. वहीं उन्होंने फिल्म रॉकस्टार के समय भी ड्रग्स ली थी.
ममता कुलकर्णी
अगला नाम बॉलीवुड ऐक्ट्रेस ममता कुलकर्णी और उनके बॉयफ्रेंड विकी गोस्वामी का है. ये दोनों 2000 करोड़ रुपये ड्रग्स रैकिट केस में दोषी पाए गये थे. वहीँ जहाँ इस मामले में कोर्ट ने ममता को भगोड़ा घोषित करने के साथ ही उनकी संपत्तियों की कुर्की करने का आदेश दिया था. वहीँ अब मामले की वजह से वो भारत में न रहकर दुबई में रह रही हैं.
संजय दत्त
इसी के साथ अगला नाम कई सारे आपराधिक मामलों में फंस चुके संजय दत्त का है जो कई बार जेल जा चुके हैं तो वहीं वो 1982 में ड्रग्स स्कैंडल में फंसे. जहाँ इस मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई तो वहीं करीब 5 महीने तक उन्हें जेल में भी रहना पड़ा.
राहुल महाजन
अगला नाम पूर्व यूनियन मिनिस्टर प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन का है. राहुल को 2006 में ड्रग्स की ओवरडोज के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. ड्रग्स लेने की बात राहुल ने खुद भी स्वीकार की थी. राहुल ने बताया था कि उन्होंने ड्रिंक्स के साथ कोकिन की ओवरडोज ले ली थी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था.
अपूर्वा अग्निहोत्री
वहीं आखिरी नाम लीवुड अभिनेता अपूर्वा अग्निहोत्री और उनकी पत्ती शिल्पा का है जो ड्रग्स मामले में फंस गयी थी और अपूर्वा को ड्रग्स लेने की लत लग चुकी है और इस वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा.
Also Read- जब शक्ति कपूर ने सलमान खान को दिखा दी उनकी औक़ात, इस वजह से शुरू हुआ था विवाद.