फिल्म इंडस्ट्री का क्राइम से पुराना नाता रहा है। कई ऐसे सितारे है जिनका कॉन्टेक्ट क्राइम की दुनिया के लोगों से रहा है, तो कई लोग तो ये भी कहते है बड़े-बड़े अपराधियों का पैसा फिल्मों में लगता है। वहीं ये बात भी सामने आती है कि केवल अंडरवर्ल्ड के एक इशारे में पर किसी का भी करियर बर्बाद या फिर सवार दिया जाता है। मगर कुछ सितारे ऐसे भी है जो संगीन अपराध में शामिल हुए, जिनमें से कुछ का करियर डूब गया तो कुछ का संवर गया। आज हम आपको ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे है।
हमारी इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है उस सितारे का जिसका पुलिस और कोर्ट अक्सर आना जाना होता है। जी हां, ये एक्टर है दबंग सलमान खान।
सलमान खान
साल 1998 में काले हिरण का शिकार करने के मामले में दोषी पाए जाने के बाद सलमान को 5 साल की सजा भी हुई लेकिन को केवल 3 दिन में जेल से बाहर आ गए। तो वहीं हिट एंड रन के केस में भी सलमान शामिल थे। सलमान ने 28 सितम्बर साल 2002 को शराब पीकर फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी थी, जिसमें 1 सख्स की मौत हो गई थी और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कोर्ट ने सलमान को दोषी पाया और 5 साल की साझा सुनाई. मगर वो 1 दिन में ही जमानत पर बाहर आ गए। और आखिरकार 5 जुलाई 2016 को सलमान पर से हिट एंड रन के लगे सारे चार्जेस को हटा दिया गया। फिलहाल सलमान पर काले हिरण को मरने का केस चल रहा है।
जॉन अब्राहम
अब बात करते है बाइक के शौकीन एक्टर जॉन अब्राहम की। साल 2004 में जॉन अब्राहम की सुपरहिट फिल्मो में से एक फिल्म धूम आई थी। इसमें वो बाइक के शैकीन बने है। लेकिन असल जिंदगी में भी जॉन तेज बाइक चलाने के शौकीन है और इसी शौक के कारण उन्हें 15 दिन जेल में बिताने पड़े थे। दरअसल साल 2006 में जॉन ने अपनी बाइक से 2 लोगों का एक्सीडेंट कर दिया था, जिसमें दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालांकि जॉन अपनी दरियादिली के लिए भी मशहूर है। उन्होंने स्पॉट से भागने के बजाए दोनो घायलों को अस्पताल पहुंचाया और उनका इलाज कराया। लेकिन इस मामले में जॉन को 15 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। हालांकि जॉन बेल पर जेल से बाहर आ गए लेकिन ये मामला अब भी चल रहा है।
राजपाल यादव
अब बात करते है सबको हंसाने वाले अभिनेता राजपाल यादव की। राजपाल यादव इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में से है जिनकी छवि हमेशा से साफ रही थी, लेकिन उनके एक मित्र ने उन पर धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगा दिया था। राजपाल पर अता पता लापता फिल्म बनाने के लिए, लिए गए कर्ज को वापिस ना करने की सूरत में 3 महीने तिहाड़ जेल में बिताना पड़ा था। हालांकि राजपाल यादव ने कहा था कि उन्हें गलत कॉन्ट्रेक्ट साइन कराया गया था।
फरदीन खान
अब बात करते है कभी फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाले एक्टर फरदीन खान के बारे में। साल 2002 में फरदीन खान को एक ड्रग डीलर के साथ गिरफ्तार किया गया था। रिपोर्ट की मानें तो फरदीन खान के पास से 9 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। और फरदीन 5 दिन जेल में रहे थे, साल 2011 में कोर्ट ने कहा कि फरदीन के पास केवल 1 ग्राम हेरोइन थी। जिसकी सजा के तौर पर फरदीन ने रिहेब सेंटर जाना कबूल किया था। हालांकि फरदीन भले ही केस से बच गए हो लेकिन इस केस ने उनका सफल करियर डुबो दिया था।
संजय दत्त
अब बात करते है संजू बाबा की। संजू बाबा यानी की संजय दत्त इंडस्ट्री के पहले अभिनेता थे जिनपर आतंकवाद और देशद्रोह का केस चला था। साल 1993 में सिलसिलेवार मुम्बई धमाकों में आमर्स रखने के मामले में संजय दत्त को दोषी पाया गया था। लेकिन संजय ने कहा कि उनके पास केवल एक ही एके 47 थी, जो उन्होंने अपने परिवार की रक्षा के लिए रखी थी क्योंकि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थी। इसके बाद 18 महीने तक संजय जेल में रहे थे। मगर राहत की बात ये थी कि साल 2007 में संजय पर से देशद्रोह का मामला खत्म कर दिया गया था। मगर उन्हें अवैध हथियार रखने के इल्जाम में 5 साल की सजा हो गई थी। हालांकि अब संजय वापिस अपने घर आ चुके है लेकिन फिलहाल उनके फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि संजय लंग्स के कैंसर से जूझ रहे है।