क्रिकेट और बॉलीवुड के रिश्ते अक्सर जुड़ते हैं. जहाँ कई क्रिकेट खिलाडियों कि पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं तो वहीं मैच के दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करने आये कई बॉलीवुड सेलेबस की स्टेडियम में आते हैं. इसी के साथ बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता एक और वजह से जुड़ा हुआ है वो है क्रिकेट पर बनी फ़िल्में जो परदे पर रिलीज़ हुई तब दर्शकों को खूब पसंद आई. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको क्रिकेट पर बनी उन फिल्मों के बारे बताने जा रहे हैं
Also Read-सांप वाले इस प्रैंक की वजह से टूट गयी ये हिट जोड़ी.
सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स (2017)
इस लिस्ट में पहला नाम सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स फिल्म का है. यह एक डॉक्यूमेंट्री (Sachin: A Billion Dreams) फिल्म है जो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का जीवन पर बनी है. इस फिल्म में सचिन तेंदुलकर के बचपन से क्रिकेट आइकन बनने तक की यात्रा को दिखाया गया है साथ ही इस फिल्म में वास्तविक फुटेज, उनका परिवार और दोस्त हैं और इस वजह यह दूसरे क्रिकेटरों की बायोपिक्स से अलग हैं
लगान: वंस अपॉन ए टाइम इन इंडिया (2001)
अगल नाम लगान फिल्म का है जो निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म है और इस फिल्म में आमिर खान है जो गांव के लोगों के साथ मिलकर अंग्रेजों के साथ क्रिकेट मुकाबला खेलते हैं. ये फिल्म सुपरहिट रही साथ ही ऑस्कर में विदेशी फिल्मों की श्रेणी में अंतिम पांच तक भी पहुंची थी.
इकबाल (2005)
अगला नाम फिल्म इकबाल का है जो साल 2005 में आई. इस फिल्म में इकबाल (Iqbal) नाम के मूक-बधिर लड़के के जुनून और संघर्ष को दिखाती है. इकबाल पेशेवर क्रिकेटर बनना चाहता है. वहीं इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह की एक्टिंग बेहतरीन है और इस वजह से उनका किरदार काफी रोचक है. वही निस फिल्म में इकबाल के कोच बने हैं.
एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (2016)
लिस्ट में आखिरी नाम कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के जीवन की असाधारण यात्रा पर बनी फिल्म एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (M.S. Dhoni: The Untold Story) का है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक रांची में खेलने वाला खिलाडी भारतीय क्रिकेट टीम का काफटाण बनता है साथ ही भारत को वर्ल्ड कप भी जीतता है. वहीं इस फिल्म में उनकी लव स्टोरी साथ ही उनकी पत्नी साक्षी से मिलने की कहानी को भी बताया गया है.
कौन प्रवीण तांबे? (2022)
इस लिस्ट में अगला नाम फिल्म कौन प्रवीण तांबे? (Kaun Pravin Tambe?) है जो साल 2022 में आई और ये फिल्म भारतीय क्रिकेटर प्रवीण तांबे (Pravin Tambe) की प्रेरक यात्रा पर बनी है. वहीं इस फिल्म में तांबे के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आईपीएल खेलने के जोश, जुनून और संघर्ष को दिखाया गया फिल्म में बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है.
Also Read- दीपिका और कैटरीना के साथ अपनी ये ख्वाइश पूरी करना चाहते हैं इमरान हाशमी.