Bollywood stars adopt Islam – हर धर्म मोहब्बत सिखाता है; पर मोहब्बत का तो कोई धरम नहीं होता; वो खुद अपने आप में एक धर्म है ये डायलॉग फिल्म बाजीराव मस्तानी में बोला गया था और आज इस डायलॉग की बात इसलिए क्योंकि बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हुए जिन्होंने अपने प्यार को पाने के लिए अपना धर्म बदल दिया और इस्लाम धर्म अपनाकर अपने प्यार से शादी कर ली.
Also Read- क्या फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ में सच में अंडरटेकर से लड़े थे अक्षय कुमार.
धर्मेंद्र
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम बॉलीवुड के हीमेन बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का है. जहाँ एक्टर धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर था तो वहीं इन दोनों के दो बेटे सनी और बॉबी हैं. वहीं एक्टर धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की और हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म कबूल किया था.
धर्मेंद्र ने अपना नाम दिलावर खान रख लिया था. वहीं, हेमा मालिनी भी इस्लाम धर्म अपनाकर आयशा बी आर चक्रवर्ती बन गईं. वहीं शादी के बाद इन दोनों की दो बेटी ईशा और अहाना देवोल हैं.
अमृता सिंह – Bollywood stars adopt Islam
इसी के साथ इस लिस्ट में अगला नाम अमृता सिंह का है. दरअसल, जहाँ सैफ अली खान ने दूसरी शादी एक्ट्रेस करीना कपूर से की तो वहीं पहली शादी एक्ट्रेस अमृता सिंह से हुई थी और एक्ट्रेस अमृता सिंह ने सैफ से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया. ये शादी इस्लामिक तौर-तरीकों से हुई लेकिन इस शादी सिर्फ 13 साल ये दोनों अलग हो गए. वहीं इस शादी के खत्म होने के बाद सैफ अली खान ने 10 साल छोटी करीना से साल 2012 में शादी रचा ली थी.
उर्मिला मातोंडकर
वहीं इस लिस्ट में अगला नाम उर्मिला मातोंडकर का है. उर्मिला मातोंडकर ने कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी और इस शादी के बाद उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया था.
वहीं इस्लाम धर्म अपनाने के बाद उर्मिला ने अपना नाम मरियम अख्तर मीर रख दिया था.
आयशा टाकिया – Bollywood stars adopt Islam
इस लिट्स में अलग नाम फिल्म ‘वॉन्टेड’ से मशहूर हुईं एक्ट्रेस आयशा टाकिया का है. एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने शादी करके इस्लाम धर्म कबूल किया था. आयशा की शादी उनके बॉयफ्रेंड फरहान आजमी से साथ पूरे मुस्लिम रीति रिवाजों से हुई थी.
शर्मिला टैगोर
आखिरी नाम एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर का है. अपने दौर की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर दिग्गज क्रिकेटर मंसूर अली पटौदी से प्यार हो गया था और उनसे शादी करने के लिए शर्मिला ने इस्लाम को कुबूल कर लिया था. वहीं इस्लाम धर्म अपनाने के बाद उनका नाम आयशा बेगम हो गया था. वहीं अब शर्मिला-मंसूर अली पटौदी के तीन बच्चे सैफ अली खान, सबा, सोहा अली खान हैं.
Also Read- विनोद राठौड़ के इस हिट गाने के लिए आपस में भिड़ गए थे ऋषि कपूर और शाहरुख खान.