बिज़नेस टाइकून रतन टाटा अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनकी मौत की खबर सुन हर कोई शोक में है. उनकी यह कमी को कोई पूरी नहीं कर सकता. लेकिन उनके कई किस्से आज भी चर्चा में है. उनके परिवार से लेकर उनकी लव लाइफ के किस्सों को दुनिया ने जाना और पढ़ा, लेकिन क्या आप उनकी गर्लफ्रेंड की लवलाइफ के बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो चलिए आपको इस लेख में बताते बॉलीवुड की उस हसीना के बारे में, जिसको नाम दिया गया ‘द लेडी इन व्हाइट’.
कौन है वो एक्ट्रेस जिसको नाम दिया गया ‘द लेडी इन व्हाइट’
बॉलीवुड में आज कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी एक्टिंग और ख़ूबसूरती के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही थी. ऐसी ही एक एक्ट्रेस जिन्होंने दुनिया की परवाह नहीं की और आज से 50 साल पहले भी ऐसे बोल्ड सीन्स दिए की देखने वाले भी हैरान रह गए. वो खूबसूरत होने के साथ एलिगेंट और डीसेंट नजर आती थीं. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे है उनके 5-5 कथित अफेयर्स की चर्चाएं आज भी होती है. जिसमें रतन टाटा का नाम भी शामिल है. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि सिमी ग्रेवाल हैं. ‘द लेडी इन व्हाइट’ सिमी ग्रेवाल ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी फिल्मों से नहीं बल्कि अंग्रेजी फिल्म ‘टार्जन गोज टू इंडिया’ से की थी.
वही एक इंटरव्यू में सिमी ग्रेवाल ने बताया था कि जब वो 5 साल की थी तब उन्होंने स्टार राज कपूर की एक फिल्म आवारा देखी और इसके बाद उनके अंदर फिल्मों में करियर बनने की लत लग गई. सिमी एक्टिंग में ही करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन उनके पिता को ये मंजूर नहीं था. सिमी स्वाभाव से जिद्दी थी और जिद्द मनवाने के लिए भूख हडताल पर बैठ गईं. पिता की बेटी की जिद्द के आगे एक नहीं चली और सिर्फ 15 साल की उम्र में वह मुंबई आ गई और फिल्मे करने लगी. उन्होंने राज कपूर और सत्यजीत रे जैसे शानदार निर्देशकों के साथ काम किया.
also read: PM मोदी का दिया गिफ्ट भी नहीं संभाल सकी युनूस सरकार, जेशोरेश्वरी मंदिर से देवी काली का मुकुट चोरी.
शादी के बाद भी रही अकेले
सादे लिभास में नजर आने वाली सिमी ग्रेवाल की पर्सनल लाइफ की बात करे तो उनका नाम कभी राज कपूर के साथ तो कभी मनमोहन देसाई के साथ जोड़ा गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कि उस दौर में कई फिल्मी मैग्जीन्स ने राज कपूर के साथ उनके अफेयर के किस्सों को छापा था. 1981 में मनमोहन देसाई के साथ उनका नाम तब जुड़ा जब उनकी एक फिल्म में वह कैमियो रोल में नजर आईं. उनके सीरियस अफेयर्स की बातें सिमी ने अपने ही शो में फैंस के साथ शेयर की थी, जिसमें अपनी जिंदगी राज भी खोले थे. इंटरव्यू में उन्होंने ये खुलासा किया था कि 17 का उम्र में उन्होंने पहली बार प्यार हुआ था और ये रिश्ता 3 साल तक रहा था. इसके बाद मंसूर अली खान पटौदी के साथ उन्हें प्यार हुआ. दोनों एक-दूसरे प्यार में पागल थे. पटौदी साहब सिमी को लेकर सीरियस थे और इसलिए उन्हें अपने घरवालों से मिलवाने का फैसला भी कर चुके थे. लेकिन इसी बीच उनकी मुलाकात शर्मिला से हुई और फिर दोनों के रास्ते जुदा हो गए.
तीसरा वो शख्स जिसको सिमी ने अपना हमसफर बनाया. 1970 रवि मोहन से उन्होंने शादी कर ली. ये शादी महज 3 साल में ही टूट गयी. खूबसूरत और बिंदास एक्ट्रेस के पास न पैसे की कमी है ना शोहरत की. 75 साल की सिमी ग्रेवाल के पास सब कुछ है, अगर कुछ नहीं है तो औलाद का सुख नहीं है. सिमी को बच्चा ना होने का अफसोस रहता है. इसके अलवा सिमी ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा अफसोस है कि मेरा कोई बच्चा नहीं है. मैं एक अनाथालय से एक बेटी गोद लेने वाली थी, लेकिन वो मुझे नहीं मिल पाई दरअसल, जिस बच्ची को में गोद लेने वाली थी उसके घरवालों ने उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया था. नियम के हिसाब से मुझे उसकी फोटो न्यूजपेपर में छपवानी पड़ी. 3 महीने तक किसी ने बच्चे की सुध नहीं ली लेकिन जैसे ही मुझे उसकी कस्टडी मिलने वाली थी, बच्ची के माता-पिता सामने आ गए…मेरा दिल टूट गया’.
also read : Ratan Tata Quotes in Hindi: रतन टाटा की इन बातों को जीवन में उतार लिया तो बदल जाएगी आपकी जिंदगी.
वर्क फ्रंट पर सिमी ग्रेवाल
अगर सिमी ग्रेवाल के वर्कफ्रंट की बात करें वह अपने सेलिब्रिटी टॉक शो, रेन्जेव्यू विद सिमी ग्रेवाल के लिए पॉपुलर हैं.