मनोज वाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के पहले सीजन को फैंस का खूब प्यार मिला था। फैंस ने सीरीज को काफी पसंद किया और लंबे वक्त से इसके दूसरे सीजन का इंतेजार कर रहे थे। फैंस का ये इंतेजार बहुत जल्द ही खत्म होने जा रहा है, क्योंकि द फैमिली मैन 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया और 4 जून को ये सीजन आने जा रहा है।
वहीं अब ये वेब सीरीज भी रिलीज से पहले कंट्रोवर्सी में आ गई हैं। हालांकि आजकल तो वेब सीरीज और फिल्मों का विवादों में पड़ने की बात कोई नई नहीं रही। अधिकतर सीरीज और फिल्मों को लेकर कंट्रोवर्सी हो ही जाती है। ऐसा ही कुछ मनोज वाजपेयी की ‘द फैमिली मैन 2’ के साथ भी हो रहा है। सोशल मीडिया पर तो वेब सीरीज को विरोध चल ही रहा था, अब इसे बैन लगाने की मांग भी की जाने लगी है।
राज्यसभा सांसद ने केंद्र से की बैन करने की मांग
‘द फेमिली मैन 2’ पर बैन लगाने की मांग राज्यसभा सांसद वाइको ने की है। इसके लिए उन्होंने सीधा सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र भी लिखा। जिसमें उन्होंने वेब सीरीज को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इसे बैन करने को कहा।
वाइको ने अपने पत्र में कहा कि लंबे वक्त से अपने हक के लिए संघर्षरत रहे तमिलों को कथित तौर पर आतंकी बताया गया और ISI एजेंट्स के तौर पर दिखाया गया, जिनके संबंध पाकिस्तान से हैं। पत्र में ये भी कहा गया कि वेब सीरीज में तमिल ईलम के बलिदानों को गलत ढंग से दिखाया गया।
‘नहीं लगाया बैन तो…’
उन्होंने आगे अपने लेटर में कहा कि एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी को सीरीज में एक आतंकवादी के रूप में दिखाया गया। जिसका कनेक्शन पाकिस्तान के आतंकियों के साथ हैं। ये सभी चीजों से तमिल लोगों और उनकी संस्कृति का अपमान हुआ। जिससे उनकी भावना को आहत हुई।
यही नहीं राज्यसभा सांसद ने ये आगे चेतावनी देते हुए ये भी कहा कि अगर ‘द फैमिली मैन 2’ पर बैन नहीं लगाया गया, तो सरकार को गंभीर दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है।
चाहकर भी विवादों से बच नहीं पाई द फैमिली मैन 2
गौरतलब है कि द फैमिली मैन के मेकर्स ने वेब सीरीज को विवादों से बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाए। पहले सीरीज का दूसरा सीजन इसी साल 12 फरवरी को होना था, लेकिन इसे टाल दिया गया। ऐसा करने की वजह ‘तांडव’ वेब सीरीज को लेकर हुआ विवाद ही माना जाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो तांडव सीरीज को लेकर मचे बवाल को देखते हुए मेकर्स ने सीरीज को पोस्टपोन कर दिया था। वो इसे विवादों से दूर रखना चाहते थे, लेकिन इससे बच नहीं पाई। वैसे आपको जानकारी के लिए बता दें कि “द फैमिली मैन 2” 4 जून को रिलीज होगी। ये देखने वाली बात होगी कि इस पूरी कंट्रोवर्सी का कुछ असर वेब सीरीज पर पड़ता है या नहीं…?