स्वरा भास्कर एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी फिल्मों और काम से ज्यादा अपनी ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। स्वरा की ट्वीट अक्सर ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी रहती हैं, जिस पर ज्यादातर विवाद खड़े हो जाते हैं। वो हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं।
स्वरा भास्कर ने फिर किया विवादित ट्वीट
हाल ही में तालिबान का मुद्दा पूरी दुनिया में छाया हुआ है। हर तरफ इसी की चर्चाओं हो रही है। सब इस पर अपनी राय इस वक्त अपनी राय रखते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ स्वरा भास्कर ने भी किया। स्वरा ने तालिबान के मुद्दे को लेकर ट्वीट किया, लेकिन इस दौरान उन्होंने ऐसा कुछ कह दिया जिस पर हंगामा खड़ा हो रहा है।
इस ट्वीट को लेकर स्वरा एक बार फिर से लोगों को निशाने पर आ गई। ट्रोलर्स इसको लेकर उन्हें जमकर ट्रोल करते हुई नजर आ रही। ट्विटर पर #ArrestSwaraBhaskar ट्रेडिंग में हैं। जिस पर लोग उन्हें काफी कुछ सुनाते हुए दिख रहे हैं।
स्वरा भास्कर ने क्या किया था ट्वीट?
दरअसल, स्वरा ने तालिबान के मुद्दे पर एक ट्वीट करते हुए उन्होंने इसकी तुलना भारत से कर दी। स्वरा ने हिंदुत्व आतंक को लेकर ये ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘हम तालिबान के आतंकी हमले से हैरान और सदमे में हैं और हिंदुत्व के आतंक को ‘ठीक’ नहीं मान सकते। हम तालिबान के आतंक पर शांति से नहीं बैठ सकते और हम ही हिंदुत्व के आतंक के बारे में नाराज होते हैं। हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य पीड़ित या शोषण करने वाले की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए।’
गाजियाबाद पुलिस को ऑनलाइन शिकायत की गई
स्वरा ने जैसा ही ये ट्वीट किया, इस पर बवाल मचना शुरू हो गया। कोई इस ट्वीट के लिए उनका ट्विटर अकाउंट संस्पेंड करने की मांग करने लगा, तो कई लोगों से स्वरा की गिरफ्तारी की मांग ही उठा दी। वहीं एक महिला एडवोकेट ने स्वरा भास्कर पर FIR दर्ज करने के लिए गाजियाबाद पुलिस को ऑनलाइन लिखित शिकायत दी है।
इस ट्वीट के लिए फिलहाल स्वरा भास्कर लोगों के निशाने पर बनी हुई हैं। इसके लिए कोई उन्हें अफगानिस्तान जाकर तालिबान आंतक का अनुभव महसूस करने की सलाह दे रहा है, तो कोई कुछ और कहकर उन पर निशाना साध रहा है। देखिए स्वरा की ट्वीट पर लोग कैसे कैसे रिएक्ट कर रहे हैं…