बॉलीवुड के फेमस एक्टर सुशांत सिंह राजपूत महज 34 साल की उम्र में इस दुनिया छोड़ गए। सुशांत की मौत बीते साल 14 जून को हुई थी। उनकी मौत की खबर हर किसी के लिए चौंकाने वाली थीं। एक्टर के तमाम चाहने वाले इस दिन को कभी भी नहीं भूला पाएंगे। जिसने भी 14 जून 2020 को इस दुख भरी खबर को सुना, वो हक्का बक्का रह गया।
सुशांत उन तमाम लोगों के प्रेरणा थे, जो छोटे से शहर से आकर मायानगर मुंबई में आकर अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर एक अलग पहचान बनाने का सपना देखते हैं। सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड के कुछ ऐसे कालें राजों पर से पर्दा उठा, जो सालों से डबे हुए आ रहे थे।
सुशांत सिंह राजपूत को ‘पवित्र रिश्ता’ से टीवी में पॉपुलैरिटी मिली थीं। इसके बाद उन्होनें फिल्म ‘काई पो छे’ से बॉलीवुड में कदम रखा। सुशांत ने ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘केदारनाथ’, ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। आखिरी बार एक्टर फिल्म ‘दिल बेचारा’ में नजर आए, जो उनकी मौत के बाद रिलीज हुई। इसके अलावा भी सुशांत कई फिल्मों में काम कर रहे थे, जो वो अधूरी छोड़कर ही दुनिया से चले गए। आइए सुशांत के 35वें जन्मदिन के मौके पर उनकी उन फिल्मों पर एक बार नजर डाल लेते हैं…
1. राइफलमैन
सुशांत ने पिछले साल 15 जनवरी को सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राइफलमैन’ का ऐलान किया था। ये मूवी भारत-चीन 1962 वॉर पर आधारित थी, जिसमें सुशांत महावीर चक्र विजेता जसवंत सिंह के किरदार में नजर आने वाले थे।
2. इमरजेंसी
आनंद गांधी की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भी सुशांत सिंह राजपूत काम करने वाले थेय़ सुशांत से पहले इस फिल्म के लिए बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान को साइन किया गया था, लेकिन बीते साल ही इरफान की कैंसर की वजह से मौत हो गई। इसके बाद मूवी के लिए सुशांत सिंह राजपूत को साइन किया गया। फिर सुशांत भी दुनिया को अलविदा कह गए। ये फिल्म एक महामारी के ऊपर बन रही थीं।
3. पानी
खबरें थी कि शेखर कपूर की फिल्म ‘पानी’ के लिए सुशांत सिंह राजपूत को साइन किया गया था। फिल्म के काफी तैयारियां भी पूरी हो गईं थी। मूवी के लिए सुशांत का नाम भी फाइनल हो गया था, लेकिन यशराज फिल्म्स ने प्रोजेक्ट को बीच में रोक दिया और ये मूवी रुक गईं। इस फिल्म के रुकने से सुशांत को बहुत बड़ा झटका लगा था। क्योंकि इसके लिए उन्होनं कई फिल्में छोड़ी थीं।
4. 12 एपिसोड की स्पेशल सीरीज
सुशांत बॉलीवुड में एक तेजी से उभरते हुए सितारे थे। वो हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते रहते थे। 2018 में सुशांत ने इनसेइ वेंचर्स के साथ मिलकर 12 एपिसोड की एक स्पेशल सीरीज बनाने जा रहे थे। वो इस सीरीज में APJ अब्दुल कमाल से लेकर चाणक्य तक कई किरदार निभाने जा रहे थे। लेकिन फैंस का उनको इस सीरीज में देखने का ख्याब अब कभी भी पूरा नहीं हो पाएगा।
5. चंदा मामा दूर के
सुशांत को हमेशा ही साइंस, स्पेस से जुड़ी चीजों में काफी दिलचस्पी थीं। वो ‘चंदा मामा दूर के’ फिल्म में भी काम करने वाले थे। इसकी अनाउंसमेंट 2017 में ही हो गई थी। ये भी सुशांत का एक ड्रीम प्रोजेक्ट ही था। फिल्म के लिए ट्रेनिंग लेने सुशांत नासा भी गए थे। फिल्म में वो एक ‘एस्ट्रोनाॅट’ के रोल में नजर आने वाले थे। लेकिन ये मूवी बजट की वजह से बन नहीं पाई और सुशांत का इसे करने का सपना भी अधूरा रह गया।
इसके अलावा सुशांत की एक और फिल्म तकदुम भी पूरी नहीं हो पाई। इस फिल्म में वो परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आने वाले थे।
मौत के बाद रिलीज हुई ‘दिल बेचारा’
सुशांत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ उनकी मौत के बाद रिलीज हुईं। सुशांत की ये फिल्म पहले ही तैयार हो गई थी और थिएटर में रिलीज होने के लिए तैयार भी थीं। लेकिन लॉकडाउन की वजह से ये सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई। फिर अचानक ही 14 जून को एक्टर की मौत की झकझोर देने वाली खबर सामने आ गई। एक्टर की मौत के बाद 24 जुलाई को ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।