असमान का हर सितारा चाँद बनाना चाहता है लेकिन बन नहीं सकता… ये डायलॉग फिल्म पदमावत का है और ये डायलॉग बॉलीवुड के उस एक्टर के लिए है जिसके पिता एक बड़े प्रोड्यूसर और जीजा सुपरस्टार हैं लेकिन ये एक्टर फ्लॉप है क्योंकि 9 बार डेब्यू करने के बाद ये एक्टर बड़े परदे पर फ्लॉप साबित हुआ और आज के समय ये एक्टर इंडस्ट्री से गायब हो गया.
दिग्गज प्रोड्यूसर के बेटे है एक्टर जैकी भगनानी
जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं उसका नाम एक्टर जैकी भगनानी है जो बॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर वासु भगनानी (Vashu Bhagnani) के बेटे हैं और बॉलीवुड के सुपरस्टार रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh). उनके जीजा है. दरअसल, जैकी भगनानी की बड़ी बहन हनी की शादी रितेश देशमुख के छोटे भाई धीरज की पत्नी हैं. इस हिसाब से रितेश देशमुख, जैकी भगनानी के जीजा हैं लेकिन पूरा परिवार फिल्मों में होने के बाद भी जैकी भगनानी बड़े परदे पर फ्लॉप हो गये.
बाल कलाकार के रुप में की करियर की शुरुआत
जैकी भगनानी ने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 2001 में आई फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ में बाल कलाकार के रुप में की और यहाँ से उन्होंने हीरो बनाने का सपना देखा. साल 2009 में जैकी ने फिल्म ‘कल किसने देखा’ के जरिए डेब्यू किया और इस फिल्म को उनके पिता वासु भगनानी ने ही प्रोड्यूस किया.
इस फिल्म में जैकी के साथ ऋषि कपूर, रितेश देशमुख और वैशाली देसाई जैसे दिग्गज सितारों ने काम किया. वहीं इस फिल्म को विवेक शर्मा ने डायरेक्ट किया था. साजिद-वाजिद की जोड़ी से म्यूजिक दिया और समीर ने फिल्म के गाने लिखे लेकिन बेहतरीन कास्ट होने के बावजूद उनकी पहली ही फिल्म फ्लॉप हो गयी और 21 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने महज 7 करोड़ रुपयों की ही कमाई कर पाई.
सभी 9 फिल्में रही फ्लॉप
इसके बाद जैकी ने साल 2011 में फिल्म फालतू में काम किया. जहाँ इस फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया और इस फिल्म में कई दिग्गज एक्टर नजर आए तो वहीं बड़े परदे पर ये फिल्म भी फ्लॉप हो गयी. जिसके बाद साल 2012 में फिर से जैकी ने फिल्म ‘अजब गजब लव’ फिल्म की लेकिन ये फिल्म भी डिजास्टर साबित हुई. इसी के साथ जैकी ने फिल्म रंगरेज़, यंगिस्तान, वेलकम टू 2, कार्बन, मित्रों, तमिल फिल्म मोहिनी में काम किया लेकिन उनकी ये सभी फिल्में फ्लॉप हुई और अभी तक वो 9 फ्लॉप दे चुके हैं.
प्रोड्यूसर बने जैकी
जैकी भगनानी 2018 में बॉलीवुड की फिल्म ‘मित्रों’ में नजर आए थे. इसके बाद से बड़े पर्दे से गायब हैं. हालांकि अब हीरो बनाने का सपना छोड़ प्रोड्यूसर बन गए हैं. वहीं जैकी म्यूजिक वीडियोज भी करते रहते हैं.
बॉलीवुड की ये 5 हिट फिल्में जो बताती है हिंदी बोलना है गर्व की बात.