12 दिसंबर 1950 को रजनीकांत का जन्म एक मराठी परिवार में हुआ था. एक बस कंडक्टर से सुपरस्टार बनने का रजनीकांत का सफर बेहद ही दिलचस्प रहा. उन्होनें अपने अंदाज के लिए लाखो-करोड़ो दिलों पर राज किया है, यही वजह से कि साउथ में रजनीकांत को भगवान की तरह पूजा जाता है. जितनी मजेदार रजनीकांत के सुपरस्टार बनने की कहानी है, उतनी ही मजेदार उनकी लवस्टोरी भी है.
इंटरव्यू के दौरान हुई थी मुलाकात
रजनीकांत ने अपनी जिंदगी में सिर्फ एक ही महिला से प्यार किया और उससे शादी भी की. रजनीकांत को पहली ही नजर में लता रंगाचारी से प्यार हो गया था, जिसके बाद मानो उन्होनें ठान ली थी वो उन्ही से शादी करेंगे. बात 1979 की है, जब रजनीकांत अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए कॉलेज मैगजीन को इंटरव्यू देने के लिए गए थे. उनका ये इंटयव्यू किसी और ने नहीं बल्कि लता रंगाचारी ने ही लिया था.
उसी दौरान दोनों की पहली मुलाकात हुई. इस मुलाकात में दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे. जब इंटरव्यू खत्म हुआ तो रजनीकांत ने लता रंगाचारी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. जिसके बाद लता थोड़ी हैरान तो जरूर हुई, लेकिन साथ ही काफी खुश भी थी. उस समय लता ने रजनीकांत को कहा कि वो अपने माता-पिता से बात करके ही कोई जवाब देंगी.
रजनीकांत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनको लता रंगाचारी से पहली बार मिलने के बाद बहुत अलग-सा महसूस हुआ था. उन्हें ऐसा लग रहा था कि मानो जिस अच्छे पार्टनर की उनको तलाश थी वो पूरी हो गई. लता को प्रपोज करने के बाद उन्हें शादी के लिए सोच-विचार करने के लिए रजनीकांत ने थोड़ा वक्त दिया. हालांकि वो इस समय काफी परेशान थे कि अगर लता रंगाचारी ने माता-पिता इस शादी के लिए नहीं मानें, तो क्या होगा.?
शादी के दौरान हुई थी दूसरी मुलाकात
लेकिन इस शादी के लिए लता के माता-पिता तैयार हो गए थे. बताया जाता है कि इंटरव्यू के बाद वो शादी से पहले लता से बिलकुल भी नहीं मिले थे, वो उनसे सिर्फ फोन पर बात किया करते थे. मतलब कि दोनों की पहली मुलाकात इंटरव्यू के दौरान हुई थी, जबकि दूसरी मुलाकात सीधा शादी वाले दिन ही हुई थी. 26 फरवरी 1981 को रजनीकांत और लता रंगाचारी ने शादी के बंधन में बंध गए थे. बता दें कि दोनों की दो बेटियां है, जिनका नाम ऐश्वर्या और सौंदर्या है.