साउथ के ये पॉपुलर स्टार फिल्मों में नहीं सीरियल में करना चाहता है काम, जानिए क्या है वजह

South popular star Vijay Sethupathi
Source- Google

अक्सर देखा गया है कि एक एक्टर छोटे परदे से बड़े परदे तक का सफ़र करता हैं. बॉलीवुड में अभी तक कई ऐसे एक्टर हुए जिन्होंने छोटे परदे पर आने वाले सीरियल में काम किया और इसके बाद वो फिल्मों में नजर आये. वहीं इनमें से कुछ एक्टर खूब पॉपुलर हुए तो वहीं कुछ एक्टर फ्लॉप हो गये. लेकिन इन सबके बीच साउथ का ऐसा स्टार है जो परदे पर हिट एक्टर हैं लेकिन हिट होने के बावजूद उनका फिल्मों में काम करने का मन नही लगता है और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है.

Also Read- जानिए क्यों अमिताभ को महान एक्टर नहीं मानते नसीरुद्दीन शाह. 

एक्टर को नहीं पसंद फिल्मों में काम करना 

साउथ के जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं उस एक्टर का नाम विजय सेतुपति है जो परदे पर अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. वहीँ हाल में एक्टर विजय सेतुपति शाहरुख खान की फिल्म जवान में विलेन काली के रोल में नजर आए थे. इस किरदार को करने के बाद जहाँ वो खूब फेमस हुए और उन्हें दर्शकों का खूब प्यार भी मिला तो वहीं फेमस होने के बावजदू एक्टर को फिल्मों में काम करना पसंद नहीं है और इस बात का खुलासा उन्होंने के मीडिया इंटरव्यू में दिया.

jawan movie villan
Source- Google

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में साउथ के पॉपुलर स्टार विजय सेतुपति ने खुलासा किया कि वो डेली सोप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं और ऐसा इसलिए क्योंकि विजय सेतुपति बनना बिल्कुल आसान है. आप कुछ मत करो. सच में बस वहां रहो और लोगों को ऑब्सर्व करो. सुनो जो भी लोग कह रहे हैं. सुनना बहुत अच्छी बात है, इसी से सब कुछ क्लियर हो जाता है. मैं बस सिनेमा में आया था. मैं सीरियल में काम करना चाहता था, आर्टिस्ट बनना चाहता था. लेकिन फिर मैं फिल्मों में हीरो बन गया इसके बाद सब होता चला गया. शायद मैं लाइफ को उतना सीरियसली नहीं लेता. मैं सिर्फ फ्लो में बहता चला जाता हूं और अब मुझे फिल्मों में काम करना पसंद नहीं है.

सीरियल में काम करना चाहता है एक्टर 

इसी के साथ विजय ने ये भी कहा कि जब आपके पास टार्गेट होता है और आपको कुछ अचीव करना होता है तो पहले से ही चलना मुश्किल हो जाता है. उसके ऊपर और वजन आ जाए तो और भी मुश्किल हो जाएगा ना. तो आप फ्लो में चलते जाओ. ये भी एक एक्सपीरियंस ही है और इस वजह से उनका सीरियल में काम करने का मन है.

आपको बता दें, साउथ के पॉपुलर स्टार विजय सेतुपति ने जिस फिल्म में काम किया है वो फिल्म लगभग पर ब्लॉकबस्टर या हिट साबित होती है और इन फिल्मों में काम करने के लिए वो करोड़ों की फीस भी लेते हैं.

Also Read- फिल्म, अवार्ड और बॉयफ्रेंड के लिए इन एक्ट्रेस के बीच हुई थी तगड़ी लड़ाई. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here