कहानी नहीं ये किस्सों की गुल्लक हैं…सोनी लिव की फेमस सीरीज में से एक है गुल्लक, जो मिडिल क्लास फैमिली के किस्सों की गुल्लक को बड़े ही खूबसूरत ढंग से लोगों के आगे परोसती है। सीरीज मिडिल क्लास फैमिली के सुख-दुख और प्यार की कहानी को दिखाती है।
यही किस्सों की गुल्लक एक बार फिर से फूटी है। जी हां, गुल्लक सीरीज का तीसरा सीजन लंबे इंतेजार के बाद आखिर रिलीज कर दिया गया है। जिन लोगों ने गुल्लक के पहले और दूसरे पार्ट को देखा होगा, वो तीसरा पार्ट किसी कीमत पर मिस नहीं करना चाहेंगे। गुल्लक मिडिल क्लास फैमिली की असली झलक दिखाती है, यही वजह है कि लोग इसे इतना पसंद करते हैं।
गुल्लक-3 सोनी लिव प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जा रही है। पहले और दूसरे पार्ट की ही तरह पांच एपिसोड में ये सीरीज आई है। इन पांच एपिसोड में आपको पांच अलग-अलग कहानी या यूं कहे मिडिल क्लास फैमिली के पांच अलग अलग किस्से देखने को मिलने वाले हैं, जो आपको गुदगुदाएगी के साथ रुलाएंगी भीं।
गुल्लक-3 में देखने मिलेगा क्या कुछ?
गुल्लक 3 में भी आपको मिश्रा परिवार की वही कहानी देखने मिलेगी। वो छोटी छोटी बातों पर झगड़ा करने से लेकर छोटी चीजों में खुशियां ढूंढना और एक मिडिकल क्लास फैमिली की तरह जीना। हालांकि इस बार कहानी कुछ आगे बढ़ेगी। गुल्लक 3 में आपको देखने मिलेगा कि बड़ा बेटा अनु नौकरी पाने के साथ बड़े सपने देखने लगता है। गुल्लक-3 में आपको बड़े बेटे की नौकरी लगने से लेकर छोटे बेटे की पढ़ाई का सफर देखने मिलेगा। इसके साथ ही आप ये भी देखेंगे जब मिडिल क्लास फैमिली में आदमी की नौकरी चली जाती है, तो क्या होता है?
पहला एपिसोड मिशन एडमिशन का होगा। तो दूसरे एपिसोड में दिखाया जाता है कि संतोष मिश्रा जी के LTA का अप्रुवल आने पर मिश्रा फैमिली में भी तीन साल बाद साल बाद कलाकंद की मिठास आती है। ऐसे ही पांच एपिसोड की ये सीरीज अलग अलग मुद्दों को उठाती है।
क्यों सबसे अलग है ये सीरीज?
गुल्लक की खासियत ही ये है कि ये मिडिल क्लास फैमिली में होने वाले छोटे छोटे मुद्दों को काफी अच्छे तरीके से दिखाती है। अधिकतर लोगों को ऐसा लगता है कि अरे, ये तो हमारे घर में भी होता ही। यही वजह है कि लोग इस सीरीज से इतना कनेक्ट कर पाते हैं। क्योंकि हमारे देश में ज्यादातर लोग मिडिल क्लास फैमिली से ही बिलॉन्ग करते हैं।
फैमिली के साथ ही देखें सीरीज
गुल्लक एक Must Watch सीरीज है। जिसे हर किसी को देखना चाहिए। गुल्लक को अकेले देखने की गलती ना करें। ये फैमिली के साथ देखने वाली सीरीज है। यकीन मानिए अगर आप इसे अपने परिवार के साथ देखेंगे तो कुछ यादों में खो जाएंगे। गुल्लक एक बार फिर आपका दिल जीतने में जरूर कामयाब होगी।