देश में जब पिछले
साल कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने लगा और लॉकडाउन लगा, तो सभी लोग अपने घरों में बंद हो गए थे। लेकिन इस दौरान एक
बॉलीवुड का ऐसा सितारा भी था, वो सड़कों पर आया लोगों की मदद करने के लिए। जी हां,
हम बात सोनू सूद की कर रहे हैं। सोनू सूद ने पिछले साल ना जाने कितने जरूरतमंद
लोगों की मदद की। इस दौरान किसी ने उनको ‘मसीहा’ बताया, तो किसी ने ‘रियल लाइफ हीरो’।
सोशल
मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर सोनू
सोनू
सूद का मदद करने का सिलसिला आज भी जारी है, जिसके लिए वो सुर्खियों में बने रहते
हैं। लेकिन अब सोनू एक गलत चीज को लेकर चर्चाओं में आ गए है। दरअसल, महाशिवरात्रि
के अवसर पर सोनू सूद ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया, जो लोगों को पसंद नहीं आया और इसकी
वजह से उनको जमकर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा। इस वक्त ट्विटर पर #WhoTheHellAreUSonuSood
जमकर
ट्रेंड कर रहा है।
सोनू
सूद ने किया ये ट्वीट
दरअसल,
गुरुवार को महाशिवरात्रि के मौके पर सोनू सूद ने ट्वीट कर लोगों को शुभकामनाएं
दीं। उन्होनें ट्वीट कर कहा- ‘शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं,
किसी
की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं। ओम नम: शिवाय।’ सोनू की ये ट्वीट सोशल मीडिया पर लोगों
को पसंद नहीं आई, जिसके बाद उन्होनें एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
‘ईद-क्रिसमस पर क्यों नहीं देते ज्ञान’
इस
दौरान कई लोगों ने सोनू सूद की उस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करना शुरू कर दिया,
जिसमें वो ईद की बधाई देते हुए नजर आए। इसको शेयर करते हुए लोगों ने सोनू सूद को
खूब सुनाया। एक यूजर ने सोनू सूद की पोस्ट पर कमेंट करते हुए
लिखा- ‘आ गए ज्ञान बांटने…कभी ईद,
बकरीद
पर भी बोल दिया करो।‘
दूसरे यूजर ने कहा- ‘प्यार से पूछ रहे हैं, ये दोगलापन क्यों, सिंपल
विशेज क्यों नहीं जैसे ईद गुड़ फ्राइडे पर देते। ज्ञान क्यों? मसीहा तो डबल स्टेन्डर्ड वाला नहीं होता।‘
एक यूजर ने ये भी
लिखा- ‘अच्छी बात है कि सोनू ने लॉकडाउन के समय लोगों की
मदद की थी। लेकिन इससे उनको ये हक नहीं मिल जाता कि हिंदुओं के ऊपर हो जाएं और
उनको ये बताएं कि त्योहार कैसे मनाना है।‘
एक और यूजर ने सोनू
सूद पर भड़कते हुए कहा- ‘दिवाली
पर पटाखे ना चलाओ…होली पर पानी से ना खेलो…आदि के बाद महाशिवरात्रि पर ज्ञान। चलो
अच्छी बात है तो जनाब ये सारा
ज्ञान ईद पर क्रिसमस पर कहां चला
जाता है? तब क्यों नहीं ज्ञान दिया जाता कि बिना खून बहाए बिना पेड़ काटे अपने त्योहार मनाए।‘