देश में लाउडस्पीकर को लेकर भारी बवाल मचा हुआ है। लाउडस्पीकर पर अजान का विरोध करने को लेकर पहले ही जाने-माने सिंगर सोनू निगम चर्चाओं में रहे। लेकिन अब उनके सुर जिस बात को लेकर ऊंचे हुए है, वो कुछ तालमेल नहीं खा रहे। अपने एक बयान को लेकर सोनू निगम फिर से विवादों से घिर गए हैं।
दरअसल, सोनू निगम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जहां उनके विवादों की जड़ अज़ान नहीं बल्कि नवरात्रि मीट बैन को लेकर है। वीडियों में सोनू निगम नवरात्रों के समय मीट को बैन करना गलत बताते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो में सोनू निगम एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए दिख रहे हैं। इसमें वो नवरात्रि मीट बैन और भक्त होने को लेकर बात कह रहे हैं।
नवरात्रि में मीट बैन पर ये बोले सोनू
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में सोनू निगम कह रहे हैं कि वो कोई भक्त नहीं हैं। जो कहें कि जय श्रीराम कर लो। उनका कहना है कि वो तो इस बात के खिलाफ हैं कि नवरात्रों में मीट बैन क्यों होगा। ये गलत है। जो आदमी मटन बेच रहा है वो उसका काम है। इसलिए जो नहीं मान रहा है तो उसकी आप कैसे दुकान बंद कर सकते हैं।
बयान पर खड़ा हुआ विवाद
वायरल हुए इस 1 मिनट 9 सैकेंड के वीडियों में सोनू निगम की केवल इन्ही बातों को बारीकी से दिखाया गया है। अब इसको लेकर सोनू निगम के बयान पर कई लोग उन्हें घेर रहे हैं तो कई भक्त वाली बात को लेकर अपनी नाराज़गी जाहिर कर रहे है। ऐसे में सोनू निगम के खिलाफ #BhandSonunigam हैशटैग भी ट्रेंड कराया जा रहा है। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सिंगर सोनू निगम का बचाव कर रहे है। साथ ही उनके पक्ष में आवाज उठा रहे है।
गौरतलब है कि जहां धर्म से जुड़ी बात होगी वहां पक्ष-विपक्ष दोनों आमने-सामने आएंगे। वहीं अब सोनू निगम के ताजा बयान को लेकर लोग उन्हें घेर रहे है। एक यूजर ने कहा ‘आप जिस तरह से कुछ पेश कर रहे हैं उससे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आप क्या पेश कर रहे हैं। ऐसे मंचों पर शुद्ध भाषा का प्रयोग करना चाहिए। ये कहने का एक सूक्ष्म तरीका हो सकता था। अगर जय श्री राम का जप करने से कोई “भक्त” बन जाता है तो मुझे लगता है कि मैं उस भीड़ का हिस्सा हूं।’
वहीं एक और यूजर ने कमेंट कर कहा कि सोनू निगम की परेशानी है कि मीट बैन क्यों ? हमें सोनू निगम को बैन कर देना चाहिए।
इसके अलावा एक यूजर ने सोनू के पक्ष में कहा- ‘मैं हिंदू हूं, पर मैं नहीं मानता कि वो (सोनू) गलत बोल रहे है।’
एक और यूजर ने कहा- ‘बहुत सही कहा सोनू निगम, आजकल सच बोलने की हिम्मत चाहिए, अब और भक्तों की जलेगी।’
जब अजान को लेकर दिए बयान के चलते विवादों में आए थे सोनू
बता दें कि कुछ सालों पहले पहले सोनू निगम ने अज़ान को लाउडस्पीकर पर चलाने को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके कारण वो चर्चा में आए थे और मामला कोर्ट तक पहुंच गया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि ‘मै मुस्लिम नहीं हूं लेकिन रोज सुबह मुझे अजान की आवाज से उठना पड़ता है। आखिर कब भारत से ये जबरन धार्मिक भावना थोपना खत्म होगा ? वैसे जब मोहम्मद ने इस्लाम बनाया था तब बिजली नहीं थी। मुझे नहीं लगता कि कोई मंदिर या गुरुद्वारा बिजली का इस्तेमाल उन लोगों को जगाने के लिए करते हैं जो उस धर्म का पालन नहीं करते। तो फिर ऐसा क्यों? गुंडागर्दी है बस।’ विवाद बढ़ने के बाद उनके खिलाफ फतवा तक जारी कर दिया गया था।