बॉलीवुड के तमाम सितारे लड़के-लड़कियों में भले ही कितनी भी समानता और बराबरी की बात क्यों ना करता हो। इस पर फिल्में भी बनाई जाती है। लेकिन सच्चाई ये भी है कि इस बॉलीवुड में भी एक्टर और एक्टर्स को लेकर भेदभाव होता है। ये अंतर ज्यादा तौर पर फीस को लेकर होता है। आज के वक्त में भी फिल्म के लिए जितनी फीस एक एक्टर, उतनी एक्टर्स को नहीं मिलती।
पे गैप पर बोलीं सोनम कपूर
बॉलीवुड की एक्ट्रेस ने अब इंडस्ट्री में पे गेप के मुद्दे को लेकर अपनी बात रखना शुरू किया है। एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी। अब तापसी के बाद एक और एक्ट्रेस ने इस पर खुलकर बोला है। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं सोनम कपूर है। सोनम कई मुद्दों पर अपनी बेबाकी से राय रखती हुई नजर आई हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में जो एक्टर और एक्ट्रेस के बीच पे गेप होता है, उस पर वो खुलकर बोलीं।
मिड डे को दिए गए इंटरव्यू में सोनम कपूर ने कहा कि एक्टर और एक्ट्रेस के बीच ये जो फीस का अंतर होता है, ये वाकई में हास्यास्पद है। इसके लिए मैं खड़ी हो सकती हूं, जिसका मुझे खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा। मुझे रोल्स नहीं मिलेंगे और इससे मुझे कोई समस्या भी नहीं। बीते 2-3 सालों में मैनें ये महसूस किया कि आप किसी को भी जज नहीं कर सकते। मैं प्रिविलेज्ड हूं, इसलिए मेरे लिए टफ चॉइस लेना वाकई में मुश्किल नहीं।
तापसी ने उठाया था ये मुद्दा
सोनम से पहले एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी मुद्दे को उठाया था। उन्होंने कहा था कि जिन एक्टर के साथ मैनें अपने करियर की शुरुआत की थीं, वो आज मुझसे 3 से 4 गुना ज्यादा फीस ले रहे हैं। तापसी ने कहा था कि अगर कोई फीमेल एक्ट्रेस ज्यादा पैसों की डिमांड कर दें, तो उसको प्रॉब्लमैटिक बता दिया जाता है। वहीं मेल एक्टर की फीस को उनकी सक्सेस से मापा जाता है। समस्या इस बात की है कि जैसे-जैसे हम बड़े कलाकारों की कैटेगरी में जाते हैं, ये गैप और ज्यादा बढ़ता चला जाता है।
तापसी ने इसके पीछे की वजह दर्शकों को भी माना था। एक्ट्रेस ने कहा था कि दर्शक भी किसी एक्ट्रेस की फिल्मों को एक्टर की फिल्मों की तरह सेलिब्रेट नहीं करते। यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर महिला केंद्रित फिल्मों की कमाई कम होती है। मेकर्स का यही कहना होता कि क्योंकि ये महिला संचालित फिल्म है, इसलिए इसका बजट कम है। इस वजह से ही एक्ट्रेस को एक्टर की तुलना में कम फीस दी जाती है। इसके पीछे दर्शक एक बड़ा कारण हैं।’
बात अगर सोनम कपूर के वर्क फ्रंट की करें तो वो आखिरी बार ‘जोया फैक्टर’ फिल्म में नजर आई थीं। वहीं एक्ट्रेस जल्द ही क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘ब्लाइंड’ में भी काम करती हुई दिखाई देगीं। इस फिल्म के जरिए सोनम OTT की दुनिया में कदम रखेंगी।