बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बंपर कमाई कर रही है. जहाँ कई यंगस्टर को पिता बेटे के प्यार की कहानी पर बनी ये फिल्म खूब पसंद आ रही है तो वहीं इस बीच इस फिल्म का एक गाना भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है लेकिन इस फिल्म के एक सीन और गाने को लेकर विवाद पैदा हो गया है और अब इस फिल्म के एक सीन और गाने को लेकर सिख संगठन विरोध में उतर आए हैं.
Also Read- बच्चन परिवार के ये दो शख्स बने रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय की दुश्मनी की वजह.
फिल्म के इस सीन का हो रहा है विरोध
दरअसल, रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को लेकर पंजाब के सिख संगठन विरोध में उतर आए हैं. ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन के अध्यक्ष करनैल सिंह पीर मोहम्मद ने सेंसर बोर्ड को चिट्ठी लिखकर फिल्म में सिखों को लेकर विवादित सीन हटाने की मांग की है. संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर फिल्म सिखों को लेकर विवादित सीनों को नहीं हटाया गया तो आने वाले दिनों में सिख संगठन सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.
इस फिल्म के एक सीन में एक्टर रणबीर कपूर एक गुरसिख युवक के मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ते हुए दिखाए गए हैं. वहीं एक अन्य सीन में वो गुरसिख युवक की दाढ़ी पर चाकू रख रहे हैं. इस सीन को लेकर भी संस्था को ऐतराज है.
अर्जन वैली गाने पर भी जताया गया ऐतराज
इसी के साथ इस फिल्म के फेमस गाने अर्जुन वैली पर भी ऐतराज जताया जिसमें श्री गुरु गोविंद सिंह जी के द्वारा गाए गए पारंपरिक ऐतिहासिक गीत को फिल्म में गुंडागर्दी और गैंगवॉर के लिए प्रयोग किया जा रहा है. संस्था ने सैंसर बोर्ड को इन सीनों को फिल्म से हटाने की मांग की है ताकि लोगों पर इसका बुरा प्रभाव ना पड़े.
आपको बता दें, ये फिल्म पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित है. रणविजय (रणबीर) अपने पिता बलबीर (अनिल कपूर) को अपना इंस्पिरेशन मानता है और उससे इतना प्यार करता है कि एक खरोच आने पर वह दुनिया से लड़ जाता है. एनिमल फिल्म में जहाँ रणबीर कपूर मुख्य किरदार में हैं तो वहीं इस फिल्म में रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी है साथ ही उनके साथ तृप्ति डिमरी ने भी काम किया है.
वहीं इस फिल्म में अनिल कपूर ने पिता तो वहीँ बॉबी देवोल ने विलेन का रोल निभाया है और इन सबको लोगों की एक्टिंग लगों को खूब पसंद आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसर, इस फिल्म ने अभी तक 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
Also Read- फिल्म एनिमल ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड, नंबर 1 पोजीशन की हासिल.