महामारी कोरोना वायरस ने एक बार फिर से देश को हिलाकर रख दिया है। महामारी की इस दूसरी लहर ने हाहाकार मचा दिया है। कहीं बेड की कमी, कहीं ऑक्सीजन..तो कहीं लाशों के ढेर, जो मंजर इस वक्त देखने को मिल रहा है, वो दिल दहला देने वाला है। बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी कोरोना के ताजा हालातों को लेकर शब्दों में पिरोने की कोशिश की।
सिद्धांत की दिल छू लेने वाली कविता
‘गली बॉय’ से फेमस हुए सिद्धांत चतुर्वेदी ने कोरोना से हो रही मौतों पर शानदार कविता लिखीं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती नजर आ रही है। अपनी कविता वाली वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में सिद्धांत ने लिखा- ‘एक ख्याल आया, सोचा शेयर करूं। ‘गुजरती एम्बुलेंस’- माय नोट्स।’
“खिड़की पर बैठते ही फिर वहीं गुजरती है एंबुलेंस की आवाज…
हर सेकेंड जैसे कोई अपनी आखिरी सांसें ले रहा हो…
दिल थोड़ा सहम तो जाता है, भले ही वो गुजरता हुआ इंसान कोई अपना भी ना हो…
पिछले साल की तरह इस साल शायद वो हौंसला कायम भी ना हो…
क्योंकि जीत के पहले हमने जो जश्न मनाया था…
इस बार जश्न मनाने की कोई वजह भी ना हो…
सोचता हूं क्या करें, बैठे-बैठे चलो घर पर अलमारी सजाते हैं…
या फिर कहीं बढ़िया भी जगह छुट्टियां मनाते हैं…
इन घटती सांसों से दूर, कहीं और हम अपनी सुकून की सांस चुराते हैं…
रोजाना बढ़ती बिस्तर की मांगों से बेफ्रिक होकर, हम अपनी चादर फैलाते हैं…
ऑनलाइन कपड़े मंगाएं, टिकट कटाएं, सूटकेस निकालें…
पर खिड़की पर बैठते ही फिर वहीं गुजरती हैं एंबुलेंस की आवाजें…
ऐसा लगता हैं कोई अपना…
दिल थोड़ा सहम तो जाता हैं…
क्योंकि उस एंबुलेंस का रास्ता मेरे घर के नीचे से भी होकर जाता है…”
लोगों को खूब पसंद आ रही सिद्धांत की कविता
सिद्धांत अपनी इस कविता के लिए काफी तारीफें बटोर रहे हैं। ना सिर्फ उनके फैंस, बल्कि कई बॉलीवुड सेलेब्स को भी उनकी कविता काफी पसंद आई और इसके लिए उन्होंने सिद्धांत की तारीफ भी कीं। दीया मिर्जा, फरहान अख्तर, कृति सैनन समेत कई सितारों ने सिद्धांत की कविता की तारीफ की।
बता दें कि सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी एक्टिंग के लिए लेखर और शेरों-शायरी के लिए भी जाने जाते हैं। ऐसा पहली बार नहीं जब सिद्धांत ने कोरोना महामारी को लेकर कोई कविता लिखीं हो। इससे पहले लॉकडाउन के वक्त भी एक खूबसूरत की कविता लिखी थी, जिसका टाइटल था ‘धूप’।
सिद्धांत चतुर्वेदी का वर्क फ्रंट
बता दें कि सिद्धांत भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। मार्च में उनको कोरोना हुआ था, हालांकि अब वो स्वस्थ है। वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धांत चतुर्वेदी डायरेक्टर शकुन बत्रा की फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे भी होगीं। फिल्म पर लंबे वक्त से काम चल रहा है। इसके अलावा वो ‘फोन भूत’ मूवी में भी काम कर रहे हैं। इसमें उनके साथ कटरीना कैफ और ईशान खट्टर लीड रोल में होंगे।