बॉलीवुड दुनिया की प्रसिद्ध डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान का जन्म 9 जनवरी,1965 को मुंबई में हुआ था. इनकी मां मेनका स्क्रीनराइटर हनी ईरानी की बहन हैं. फराह के भाई का नाम साजिद खान है जो प्रसिद्ध कॉमेडियन, अभिनेता और फिल्म निर्देशक हैं. जोया अख्तर और फरहान अख्तर फराह के कजिन्स हैं. आज हम आपको फराह खान के बारे में कुछ ऐसी रोचक बाते बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही आपको पहले जानकारी हो, तो आइए आपको बताते हैं…
बेबाकी और बिंदास स्वभाव के लिए मशहूर फराह खान ने फिल्मों में कोरियोग्राफर के तौर पर बॉलीवुड डेब्यू किया था. उसके बाद ही उन्होंने फिल्म ‘मैं हूं ना’ से निर्देशन में डेब्यू किया. इन्होंने इस फिल्म के बाद ‘ओम शांति ओम’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘तीस मार खां’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.
अगर बात करें फराह खान की निजी जिंदगी की तो इन्होंने साल 2004 में शिरीष कुंदर से शादी की थी. इन दोनों की लव स्टोरी एकदम फिल्मी है. बता दें कि इनके पति शिरीष बॉलीवुड दुनिया में आने से पहले एक इलेक्ट्रॉनिकल इंजीनियर थे, उस दौरान वो मोटोरोला कंपनी में कार्य करते थे. चार तक कंपनी में काम करने के बाद शिरीष ने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने के लिए यहां कदम रखा.
जिसके चलते बॉलीवुड में उन्होंने एडिटर के तौर पर काम किया. शिरीष और फराह की पहली मुलाकात फिल्म ‘मैं हूं ना’ के सेट पर हुई थी. ये दोनों हमेशा सेट पर लड़ते रहते थे. जिसके चलते किसी को इस बात का जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि आगे चलकर दोनों आपस में शादी करेंगे. वहीं, एक दिन अचानक शिरीष ने फराह को प्रपोज कर दिया.
उस दौरान फराह की उम्र 32 साल और शिरीष की उम्र 25 साल थी. शादी के प्रपोजल को लेकर काफी वक्त के बाद फराह ने शिरीष को हां और फिर दोनों ने साल 2004 में शादी कर ली. वहीं, फराह खान ने शादी के 4 साल बाद ट्रिपलेट्स बच्चों को जन्म दिया.
शिरीष ने फराह खान से शादी करने के बाद “तीस मार खां” और “जोकर” जैसी फिल्मों की कहानी भी लिखी. हालांकि ये दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इन दोनों फिल्मों में अक्षय कुमार की खास भूमिका थी.